Desk: बिहार में भ्रष्टाचार का क्या हाल है इससे तो सब वाकिफ हैं. लेकिन कई बार सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए नेताओं को कहानियां सुनानी पड़ती हैं. इस बार भ्रष्टाचार की कहानी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सुनाई. उनके इस कहानी से पूरे विधानसभा में हंसी के ठहाके लगने लगे.
दरअसल अपनी बातों तो स्पीकर के सामने रखते हुए तेजस्वी ने बिहार में बढ़ते घोटालों पर निशाना साधा. उन्होंने अपनी कहानी सुनाते हुए कहा कि गांव के एक अमीर व्यक्ति के पास एक भैंस थी. एक बार एक चोर की नज़र उस भैंस पर पड़ी. वह रात में अपने साथियों के साथ भैंस चोरी करने पहुंच गया. चोर ने सबसे पहले भैंस की घंटी को खोला और खुद की जेब में रख लिया. फिर अपने साथियों को निर्देश दिया कि वे भैंस को लेकर पूर्व दिशा में भाग जाए. जैसे ही उसके साथी पूर्व दिशा में थोड़ी दूर भाग निकले वह चोर घंटी लकेर खुद पश्चिम दिशा की ओर भागने लगा. ऐसे में घंटी की आवाज सुनकर लोगों की नींद खुली और लोग धंटी की आवाज के पीछे-पीछे भागने लगे.
इस कहानी का निष्कर्ष निकालते हुए तेजस्वी ने कहा कि इस कहानी में भैंस जो है वो है हमारी सरकारी योजना जैसी की बेहतर शिक्षा व्यवस्था, रोजगार, सुरक्षा जैसी चीजें, चोर है हमारे नीतीश सरकार के नेता और लोग हैं जनता. सरकार जनता को बुरबक बना कर उनका ध्यान दुसरी ओर ले जाती हैं और खुद बड़े पएमाने पर धोटाले करती हैं. तेजस्वी की ये कहानी सुन कर सभी लोग जोर-जोर से हसंने लगे.