तेजस्वी ने बिहार में चल रहे “बहाली खेल” को किया उजागर, कहा- ये कौन सी क्रांति है सीएम जी ?

तेजस्वी ने बिहार में चल रहे “बहाली खेल” को किया उजागर, कहा- ये कौन सी क्रांति है सीएम जी ?

Patna: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार के स्वास्थ्य विभाग के अंदर चल रहे बहाली प्रकिया पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने इस मुद्दे के साथ एक बार फिर से नीतीश सरकार को धेरने का प्रयास किया हैं। तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर ये आरोप लगाया है कि बिहार में सरकार ने बहाली प्रक्रिया को मजाक बनाकर रख दिया है।

दरअसल तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया है कि पहले नीतीश सरकार ने दीवार पर इश्तेहार चिपकाकर बिना आवेदन, तारीख़ और योग्यता के पैसे लेकर 780 लोगों की नियुक्तियां की गई। उसके बाद जब मामला उजागर हुआ तो 15 दिन बाद बहाली रद्द कर दी गई। फिर एक बाद उन्हें फिर से बहल कर दिया गया।

आपको बता दें कि बीते दिनों मुजफ्फरपुर जिले में कोरोना को लेकर किये गए विभिन्न पदों पर बहाली में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया था। अस्पताल के एक कर्मी का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था जिसमें स्वास्थ्य विभाग में बहाली के नाम पर पैसे का खेल सामने आया था। इतना ही नहीं धांधली और पैसे लेकर नियुक्ति के आरोप में हटाए गए 780 स्वास्थ्यकर्मियों और सहायकों की सेवा जिले के सिविल सर्जन ने 20 घंटे के अंदर बहाल कर दी। सीएस ने गुरुवार को इनका नियोजन समाप्त कर दिया था। अब अपने ही आदेश को रद्द कर संशोधित आदेश निकाला है।

इन कर्मियों को कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग में कर्मियों की कमी को देखते हुए 26 जुलाई तक के लिए नियोजन पर रखा गया था। सिविल सर्जन डॉ। एसके चौधरी ने संशोधित आदेश में कहा है कि सभी पीएचसी प्रभारी और संबंधित चिकित्सकों ने नियोजन रद्द किए जाने से टीकाकरण और कोरोना से जंग का अभियान कमजोर पड़ने की आशंका है। इसलिए 780 लोगों के नियोजन को तत्काल प्रभाव से पुनर्बहाल किया जाता है। सीएस के नए आदेश में जनहित को देखते हुए यह फैसला लेने की बात कही गई। वहीं, डीएम प्रणव कुमार ने पूरे प्रकरण से अनभिज्ञता जताई। उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *