Desk: भले ही इस बात से BJP और JDU सहमत ना हो लेकिन इस साल बिहार विधानसभा में तेजस्वी यादव ने जमकर NDA सरकार की क्लास लगाई हैं. विपक्षी दल का नेता होने के दौरान जो भुमिका निभानी होती हैं वह तेजस्वी यादव ने बखूबी निभाई. तेजस्वी ने रोजगार से लेकर महंगे पेट्रोल-डीजल के दाम तक हर मुद्दे भर NDA सरकार को जमकर घेरा.
तो वहीं अपनी विपक्षी दल के नेता होने का धर्म निभाते हुए तेजस्वी यादव ने आज भी नीतीश सरकार का जमकर विरोध किया. उन्होंने अपने घर से विधानसभा तक के लिए साइकिल मार्च निकाला. तेजस्वी ने अपने समर्थकों और बॉडीगार्ड के साथ 10 सर्कुलर रोड से लेकर विधानसभा तक साइकिल मार्च किया.
इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि देश में महंगाई हर दिन बढ़ती जा रहीं है. आम जनता पर जो मार पड़ी हैं उससे उन्हें उठने में काफी समय लगेगा. तेजस्वी ने बातचीत के दौरान बताया कि कैंद्र की मोदी सरकार ने ऐसे ही महंगाई को आसमान तक पहंचा दिया है. ऐसे में राज्य सरकार द्वारा बढ़ाए गए टैक्स मानों आग में धी डालने वाला काम हो रहा. अपनी इन बातों को रखते हुए तेजस्वी अपने घर से विधानसभा के लिए निकल पड़े.
आपको बता दें कि मामला कोई भी तेजस्वी यादव जनता के समर्थन में हमेशा प्रदर्शन करते नज़र आए हैं. बात चाहे ट्रैक्टर पर बैठ कर किसान आंदोलन को समर्थन करने की हो या देश में CAA-NRC ना लागू करने की हो. तेजस्वी यादव हर मसले पर अपनी मौजूदगी सबसे पहले दर्शाते हैं.