तेजस्वी-तेजप्रताप के बीच झगड़ा लगाना चाहते हैं सहनी, लालू परिवार का हर राज खोला

तेजस्वी-तेजप्रताप के बीच झगड़ा लगाना चाहते हैं सहनी, लालू परिवार का हर राज खोला

Patna:महागठबंधन से अलग होने के बाद वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने तेजस्वी यादव पर जमकर पलटवार किया. इस दौरान कई ऐसे बयान दिया जिससे तेजप्रताप और तेजस्वी के बीच झगड़ा हो जाएगा. सहनी ने कहा कि तेजस्वी नहीं चाहते हैं कि उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव आगे बढ़ें. तेजस्वी सीएम बनने के लिए कुछ भी और परिवार के किसी भी सदस्य को धोखा दे सकते हैं.

तेजप्रताप तेजस्वी से अच्छे हैं

मुकेश सहनी ने कहा कि तेजप्रताप यादव बहुत ही अच्छे आदमी हैं. लेकिन उनके घरवाले ही उनको आगे नहीं बढ़ने दे रहे हैं. अगर तेजप्रताप पार्टी का नेतृत्व करेंगे तो उनके साथ आने के बारे में मैं सोच सकता हूं. तेजप्रताप को दो टिकट तक नहीं दिया जाता है. परिवार ने उनको अलग-थलग कर दिया है.

लालू परिवार ने दिया धोखा

मुकेश सहनी ने कहा कि मुंबई में संघर्ष कर समाज के लिए पार्टी बनाई. हमने पार्टी बनाकर लालू प्रसाद के राह पर चलने की कोशिश की. जब भी जहां पर बुलाते मैं जाता था, मुझे दरभंगा लड़ना था, लेकिन टिकट नहीं दिया. जबरन हारने वाला लोकसभा का सीट दिया. अपना उम्मीदवार दिया. मेरे नेताओं को आरजेडी तोड़कर अपनी पार्टी में शामिल किया, लेकिन सब बर्दाश्त करता रहा. लेकिन लालू परिवार धोखा देता रहा.

तेजस्वी को परिवार से अधिक किया सहयोग

मुकेश सहनी ने कहा कि जितना तेजस्वी यादव को मैंने सहयोग किया उतना तो परिवार के लोग भी उनको सहयोग नहीं किए. वह मुझे बड़े भाई कहते थे. मैं भी चाहता था वह सीएम बने. तेजस्वी यादव को बिहार के युवा नेताओं से दिक्कत है. वह कन्हैया के साथ बेगूसराय में गठबंधन नहीं किए. अगर वह गठबंधन करते तो कन्हैया जीत जाते. खुद तेजस्वी ने मुझ से पूछा था कि आप कहां से चुनाव लड़ेंगे. जब चुनाव नहीं लड़ेंगे तो कैसे डिप्टी सीएम बनेंगे. लेकिन तेजस्वी ने मेरे मुझे धोखा दिया.

तेजप्रताप नहीं हुए थे बेहोश

मुकेश सहनी ने दावा किया है कि समय तेजप्रताप के बेहोश होने के बारे में बताया गया उस समय मैं राबड़ी आवास पर था. तेजप्रताप यादव 2 सीट मांग रहे थे, लेकिन उनको टिकट नहीं दिया गया. वह गुस्से में थे, वह बेहोश नहीं हुए थे. राबड़ी आवास में उनको बुलाकर समझाया गया. उनको भरोसा दिया गया. जिसके बाद वह पीसी में आए थे. उनकी तबीयत खराब नहीं हुई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *