Patna: कोरोना के कारण स्कूल की विभिन्न कक्षाओं की बाधित पढ़ाई की भरपाई के लिए सिलेबस को कम किया जा रहा है। शिक्षा विभाग ने सिलेबस छोटा करने की जिम्मेदारी राज्य शिक्षा शोध व प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) को दी है। सिलेबस को 30 से 35 प्रतिशत छोटा किया जा रहा है। शेष बचे सिलेबस के आधार पर आगे की पढ़ाई और परीक्षा भी ली जाएगी।
कोई भी महत्वपूर्ण चैप्टर नहीं हटाए जाएंगे
सिलेबस कम करने के दौरान किसी भी अहम चैप्टर को नहीं हटाया जाएगा। ज्यादातर शुरू के चैप्टर ही कम करने की बात कही जा रही है। स्कूल कब से खुलेंगे, यह भी अभी स्पष्ट नहीं है। अभिभावक कोरोना संक्रमण रहते स्कूल खुलने के पक्ष में नहीं हैं। हालांकि बच्चों के लिए दूरदर्शन पर पढ़ाई कराई जा रही है।