Sushant केस को बारीकी से जानने के लिए क्राइम सीन रीक्रियेट करेगी CBI, रिया के लिए मुश्किलें शुरु

Sushant केस को बारीकी से जानने के लिए क्राइम सीन रीक्रियेट करेगी CBI, रिया के लिए मुश्किलें शुरु

Patna: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सुप्रीम काेर्ट से सीबीआइ जांच को हरी झंडी मिल चुकी है। अब सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवती, उनके परिवार सहित संदे‍ह के घेरे में आए तमाम लोगाें व नामजद आरोपितों पर शिकंजा कसने वाला है। सीबीआइ की विशेष जांच टीम गुरुवार काे मुंबई पहुंच चुकी है। इसके पहले जब सुशांत सिंह मामले की जांच करने पटना पुलिस मुंबई गई थी, तब कई लोग सामने नहीं आए थे। कुछ बिना सूचना दिए मुंबई छोड़कर फरार हो गए थे। अब उन सभी को सीबीआइ के सामने आना ही पड़ेगा। सीबीआइ मुंबई स्थित सुशांत के फ्लैट में क्राइम सीन रीक्रिएट कर सकती है।

पूछताछ के लिए अब आना पड़ेगा सामने

सुशांत सिंह मामले की जांच करने जब पटना पुलिस मुंबई गई थी तब कई लोग सामने नहीं आये तो कुछ बिना सूचना दिए ही मुंबई छोड़कर फरार हो गए, लेकिन अब सीबीआइ के सामने उन सभी लोगों को आना ही पड़ेगा। पटना पुलिस ने मुंबई में सुशांत के साथ रहने वाले दीपेश, सिद्धार्थ पिठानी, सैमुअल मिरांडा को नोटिस दिया था, लेकिन वह लोग सामने नहीं आ सके थे।

क्राइम सीन रीक्रिएट कर सकती है सीबीआइ

सीबीआइ मुंबई में जांच शुरू करने के दौरान सुशांत सिंह के फ्लैट में जाकर क्राइम सीन रिक्रिएट कर सकती है। घटना के समय कितने लोग मौजूद थे, सीसीटीवी कैमरे काम कर रहे थे या नहीं, कौन-सी एजेंसी कैमरे की देखभाल करती थी, गार्ड कब से हैं सहित सीबीआइ तमाम बिंदुओं पर नए सिरे से जांच करेगी तथा बयान रिकॉर्ड करेगी। आरोपित से लेकर जिनसे भी पूछताछ की जरूरत पड़ेगी उन्हें समन किया जा सकता है।

सबसे पहले रिया व परिवार के दर्ज हो सकते बयान

सीबीआइ का शिकंजा सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवती और उनके परिवार समेत सभी नामजद आरोपितों पर कसेगा। उनके बयान सबसे पहले दर्ज किए जाने की उम्मीद है। सीबीआइ सुशांत की मौत को हत्या के एंगल से देखते हुए जांच आगे बढ़ा सकती है।

महेश भट्ट सहित 56 लोगों से दोबारा पूछताछ

इस मामले में सीबीआइ बॉलीवुड वर्ल्‍ड के कई लोगों से पूछताछ करेगी। वह महेश भट्ट, आदित्य चोपड़ा, शेखर कपूर, अंकिता लोखंडे, संजय लीला भंसाली एवं कंगना रनोट समेत 56 लोगों से पूछताछ कर सकती है। सीबीआइ सुशांत की पोस्‍टमॉर्टम करने वाले डॉक्‍टरों से भी पूछताछ कर सकती है। इस मामले में मुंबई पुलिस पर सबूत मिटाने के आरोप भी लगे हैं। सीबीआइ की तहकीकात में यह एंगेल भी शामिल रहेगा, यह तय है।

सीबीआइ को सारे सबूत सौंप चुकी पटना पुलिस

बिहार सरकार की अनुशंसा पर सीबीआइ द्वारा एफआइआर दर्ज किए जाने के अगले ही दिन पटना पुलिस के केस के अनुसंधानकर्ता (आइओ) निशांत कुमार ने दिल्ली जाकर सारे दस्तावेज और केस डायरी सीबीआइ को सौंप दिए थे। सीबीआइ को सौंपे गए दस्तावेजों में सबसे अहम केस डायरी है। पटना पुलिस ने जांच के दौरान 10 लोगों के बयान दर्ज किए थे। तथ्यों के आधार पर 35 पन्‍नों की केस डायरी लिखी गई है। पटना पुलिस की ये जांच सुशांत के पिता केके सिंह द्वारा पटना के राजीवनगर थाना में दर्ज एफआइआर के तहत की गई थी।

इसमें रिया चक्रवर्ती, उनके माता-पिता और भाई समेत छ‍ह लोग नामजद किए गए थे।

अब मुंबई पुलिस से सभी रिपाेर्ट लेगी सीबीआइ

इस मामले में सीबीआइ मुंबई पुलिस से भी अब तक हुई जांच की रिपाेर्ट लेगी। मुंबई पुलिस ने जिन 56 लाेगाें के बयान दर्ज किए हैं, उन्‍हें भी सीबीआइ लेगी। सीबीआइ सुशांत की पाेस्टमॉर्टम व एफएसएल रिपाेर्ट सहित तमाम इलेक्ट्राॅनिक सबूत भी अपने पास ले लेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *