नेपोटिज्म और काम में रंजिश के एंगल से भी Sushant केस में जांच करेगी CBI

नेपोटिज्म और काम में रंजिश के एंगल से भी Sushant केस में जांच करेगी CBI

Patna: सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh rajput) की मौत के मामले की जांच कर रही सीबीआई (CBI) की टीम अब इस मामले में सुशांत के काम के दौरान रंजिश को लेकर भी तफ्तीश तेज करने वाली है. सुशांत की मौत के बाद ऐसी खबरें आईं थीं कि सुशांत की फिल्म इंडस्ट्री में कुछ बड़े लोगों से रंजिश चल रही थी, जिसके बाद से उन्हें काम मिलना बंद हो गया था. सुशांत से जुड़ा ये मामला सामने आने के बाद फिल्म ​इं​डस्ट्री में नेपाटिज्म (Nepotism) को लेकर हंगामा खड़ा हो गया था. मामला इतना बढ़ गया कि ​पूरी फिल्म इंडस्ट्री दो ​धड़ों में बंट गई.

अभी तक की जानकारी के मुताबिक सीबीआई सुशांत सिंह राजपूत की मौत का पता लगाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है. सीबीआई ने इस मामले में जहां सुशांत के कुक नीरज, फ्लैट मेट सिद्धार्थ पिठानी और गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की है, वहीं सुशांत की बहन मीतू सिंह के सामने क्राइम सीन रीक्रिएट भी कराया है. अब खबर आई है कि सीबीआई की टीम इस मामले में नेपोटिज्म और काम के दौरान होने वाली बहस के एंगल से भी जांच शुरू करने जा रही है.

CBI इस बात को लेकर भी जांच शुरू करने जा रही है कि आखिर सुशांत को बड़े-बड़े प्रोजेक्ट न मिलने की वजह क्या थी? बता दें कि सीबीआई की टीम इस मामले में बहुत जल्द बॉलीवुड से जुड़े लोगों से भी पूछताछ कर सकती है.

सुशांत केस में एक और ड्रग पेडलर हुआ गिरफ्तार
बता दें कि सुशांत केस में ड्रग्स ऐंगल से जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक और कथित ड्रग पेडलर अनुज केशवानी को हिरासत में लिया है. अनुज का नाम पहले से ड्रग पेडलिंग में हिरासत में लिए गए कैजेन इब्राहिम ने पूछताछ में लिया था.सुशांत केस में ड्रग्स कनेक्शन की जांच के लिए एनसीबी ने आज स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन किया है. इस मामले में रिया से पूछताछ जारी है. कुछ देर में रिया को जैद, शोविक, मिरांडा के आमने-सामने बैठाकर पूछताछ होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *