Patna: हाथरस की निर्भया को न्याय दिलाने तथा दरिंदों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग को लेकर मशाल जुलूस निकालना जाप अध्यक्ष पप्पू यादव को महंगा पड़ा है। बिना अनुमति के जुलूस निकालने के मामले में दंडाधिकारी सदर अमरेंद्र प्रताप सिंह की ओर से कोतवाली में जाप अध्यक्ष तथा प्रेमचंद सिंह को नामजद करते हुये 150 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है।
कोतवाली प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि जाप अध्यक्ष करीब डेढ़ सौ कार्यकर्ताओं के साथ शुक्रवार की देर शाम अपने उत्तरी मंदिरी आवास से मशाल जुलूस निकाल रहे थे। नाला पर पहुंचते ही मशाल जुलूस को रोक दिया गया। इस दौरान पुलिस से तीखी झड़प हुई लेकिन जुलूस को आगे बढ़ने नहीं दिया गया।
हाथरस गैंगरेप के आरोपियों का बचाव कर रहे भाजपाई: RJD
यूपी के हाथरस में घटी गैंगरेप की घटना पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी द्वारा किये गए ट्वीट पर राजद के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने ऐतराज जताया है। उन्होंने कहा कि ऐसे संवेदनशील मामले पर भी राजनीतिक प्रतिक्रिया देकर भाजपा के मानसिक स्तर को उजागर किया है। राजद प्रवक्ता ने कहा कि उपमुख्यमंत्री कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी द्वारा दिये गये बयान को राजस्थान की घटना से जोड़कर हाथरस गैंगरेप के आरोपियों का बचाव कर रहे हैं।