Patna:निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव के लिए‘सी विजिल एप’ को अपडेट कर रहा है ताकि पूरी सतर्कता के साथ आदर्श आचार संहिता की निगरानी की जा सके . सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट या वीडियो पर रोक लगाई जा सके . साथ ही प्रशासन की ओर से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके .
आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों की ‘सी-विजिल एप’ से निगरानी होगी . अधिकारी इसकी मदद से मॉनिटरिंग करेंगे . यह सिटीजन फ्रेंडली एप है . हर कोई इसका इस्तेमाल कर सकता है . 18 वर्ष से अधिक के मोबाइल यूजर इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड कर प्रशासन को आपत्तिजनक पोस्ट, पोस्टर, बैनर, संदेश, वीडियो के माध्यम से अवगत करा सकते हैं . मालूम हो कि बीते लोकसभा चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग ने इस एप को लांच किया था . सूबे में करीब एक दर्जन से अधिक मामले ‘सी-विजिल एप’ के दौरान पकड़े गए थे .
‘सी-विजिल एप’ से मिली शिकायत पर पांच मिनट में कार्रवाई शुरू हो जाएगी . संबंधित पदाधिकारी कार्रवाई करने में जुट जाएंगे . शिकायत मिलने पर 100 मिनट में कार्रवाई पूरी कर मुख्यालय को रिपोर्ट से अवगत भी कराना है . इस एप पर शिकायत करने वाले की पहचान भी गोपनीय रहती है . ‘सी-विजिल एप’ के अलावा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की निगरानी के लिए जिले में भी कई टीमों का गठन किया गया है . पुलिस की ओर से भी जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है . जिले की सीमा सील की गई है . वहां चेकपोस्ट बनाए गए हैं . पुलिस पदाधिकारी व मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है .