Desk: अभी अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं. जहां विधानसभा में बिहार सरकार के मंत्री सम्राट चौधरी ने अध्यक्ष महोदय को ही निर्देश दे दिया. उन्होंने कहा कि अध्यक्ष महोदय ज्यादा घबराईए नहीं, सब होगा.
दरअसल विधानसभा में जब अध्यक्ष महोदय ने मंत्री सम्राट चौधरी से जब पूछा कि अभी तक आपके विभाग से कोई जबाब नहीं आया हैं. तो इस पर पंचायती राज विभाग के मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि मेंने 16 में से 14 सवालों के जबाब दे दिए हैं, आप जाकर पता कर लिजिए. ऐसे में जब अध्यक्ष महोदय ने जानकारी निकाली तो पता चला कि 69% यानि 11 सवालों के बस जबाब आए हैं. ये बात जब मंत्री सम्राट चौधरी को बताया तो उन्होंने काफी अमर्यादित लहजे में कहा कि वो भी मिल जाएगी अध्यक्ष महोदय, ज्यादा व्याकूल नहीं होईए.
ये बात सूनते ही अध्यक्ष महोदय नाराज हो गए और इस बात को वापस लेने को कहा. लेकिन मंत्री जी नहीं माने और उलटा अध्यक्ष महोदय से ही बहस करने लगे. ऐसे में गुस्सा होकर अध्यक्ष महोदय ने सदन 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.
आपको बता दें कि इस बार के सत्र में अध्यक्ष महोदय पर ही कई बार सवाल उठाए गए हैं और उनको ही कटघरे में लाने की कोशिश की गई हैं. इससे पहले बिहार के Depty CM तारकिशोर प्रसान ने भी कहा था कि अध्यक्ष महोदय सिर्फ एक व्यक्ति को संरकक्षन दे रहे है. उनका इशारा तेजस्वी यादव पर था. ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या 12 बजे सदन शुरु होने के बाद मंत्री सम्राट चौधरी अध्यक्ष महोदय से माफी मांगेंगे या सदन को वापस से स्थागित किया जाएगा.