होली से पहले बढ़ा संक्रमण का खतरा, पटना में इन जगह पर दोबारा शुरू होंगे आइसोलेशन सेंटर

होली से पहले बढ़ा संक्रमण का खतरा, पटना में इन जगह पर दोबारा शुरू होंगे आइसोलेशन सेंटर

Desk: बिहार में वापस से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए होली से पहले सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया हैं. राज्य के कई प्रमुख जगहों पर बिहार सरकार वापस से आइसोलेशन सेंटर खोलने जा रहा हैं. इसकी शुरुआत पटना से हो रही हैं.

दरअसल संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए बिहार स्वास्थ विभाग ने कड़े निर्देश जारी किए हैं. जिसके अंतरगत पटना के होटल पाटलिपुत्र अशोक में करीब 160 से उपर बेड लगाए गए है. इसके साथ ही पटना सिटी के पास स्थित राधास्वामी मंदिर में भी 50 बेड का आइसोलेशन सेंटर शुरू होने जा रहा है.

इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी सिंह ने बताया कि कोरोना वैकसीन आने के बाद से लोग काफी रिलएक्स हो गए हैं. जनता निर्डर होकर जमकर यात्रा कर रहे है वो भी बिना मास्क के. यहीं बड़ी वजह हैं कि राज्य में कोरोना की वापसी हो गई है. ऐसे में संक्रमण की संख्या ज्यादा ना बढ़े इसलिए सरकार सभी तरह से तैयार रहना चाह रही हैं.

आपको बता दें कि पटना में कुल 17 जगहों पर आइसोलेशन सेंटर बनाया गया था. जिसमें से पिछले साल दिसंबर में 16 आइसोलेशन सेंटर को बंद कर दिया गया. सिर्फ होटल पाटलिपुत्र अशोक में आइसोलेशन सेंटर खोले रखा. ऐसे में अब सरकार फिरे से एक्टिव मोड में आ गई है. होली में लोगों के बढ़ने वाले मेल-मिलाप को देखते हुए सरकार काफी सर्तक हो गई है. यहीं वजह है कि कुछ दिनों पहले सरकार ने वापस से स्कूलों को बंद कर दिया है. साथ ही होली में सार्वजनिक जगहों पर होने वाले मिलन समारोह को भी रद्द कर दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *