Desk: राजधानी पटना के चर्चित रूपेश हत्याकांड मामले में पटना पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पटना एयरपोर्ट पर तैनात इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रुपेश सिंह की हत्या के पीछे रोडरेज का मामला बताया जा रहा है. पटना पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी पर यकीन करें तो रोडरेज के मामले को लेकर रूपेश सिंह को सरेशाम गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतारा गया.
पटना के एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने कहा है कि दोपहर दो बजे पुलिस प्रेस कांफ्रेंस कर इस हत्याकांड के मामले में पूरी जानकारी मीडियाकर्मियों को देगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सूत्रों की मानें तो बिहार पुलिस के मुख्यालय बेली रोड स्थित सरदार पटेल भवन के सामने रोडरेज को लेकर रुपेश की हत्या की गई. पुलिस सूत्रों के अनुसार रूपेश हत्याकांड को लेकर जानकारी मिली है कि नवम्बर 2020 में रोडरेज की एक घटना हुई थी.
इस हाईप्रोफाइल हत्याकांड से बिहार में कानून-व्यवस्था को लेकर लगातार गंभीर सवाल खड़े हो रहे थे. आपको बता दें कि 22 दिन पहले 12 जनवरी को पटना एयरपोर्ट से लौटकर अपने घर के बाहर गाड़ी करते ही अपराधियों ने उन्हें ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर मौत के घाट उतार दिया था.