छठ पूजा के लिए नहीं, छात्रों के भविष्य के लिए शिक्षकों ने धारण किया सुदामा रुप

छठ पूजा के लिए नहीं, छात्रों के भविष्य के लिए शिक्षकों ने धारण किया सुदामा रुप

Desk: बिहार में अब धीरे-धीरे सभी स्कूल और कॉलेज खुल रहे हैं. ऐसे में जो शिक्षक हैं वो तो पूरी संख्या पहुंच रहे है लेकिन छात्रों की संख्या अभी भी कम दिख रही हैं. इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह है अभिभावकों के मन में कोरोना को लेकर बना डर हैं. अभिभावक नहीं चाहते कि कोरोना का कोई भी प्रकोप उनके बच्चों पर पड़े.

तो वहीं ऐसे में शिक्षक और स्कूल प्रशासन पर बड़ी जिम्मेदारी आ गई है कि वो ऐसा क्या करें जिससे बच्चें लोभित होकर वापस से स्कूल आने लगे. इसी क्रम में बिहार के रोहतास जिले के एक सरकारी स्कूल के प्रशासन ने बच्चों को स्कूल वापस बुलाने के लिए एक नायाब तरीका खोज निकाला हैं.

दरअसल सरकारी स्कूल के शिक्षक और प्रशासन सुदामा का रुप धारण करके अभिभावकों के घर-घर जा रहे हैं. वे हर एक अभिभावक से ये जानकारी भी ले रहे है कि उनके बच्चे स्कूल जा रहे है या नहीं. इसके साथ ही वे ये आवेदन भी कर रहे है कि अपने बच्चों को जुरुर से जरुर स्कूल भेजे. आपको बता दें कि इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जो आपको हमारे Youtube Channel पर देखने को मिल जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *