सोशल मीडिया पर चार महीने बाद प्रशांत की इंट्री, नीतीश पर बोले- वे एक थके हुए और राजनीतिक तौर पर महत्वहीन नेता

सोशल मीडिया पर चार महीने बाद प्रशांत की इंट्री, नीतीश पर बोले- वे एक थके हुए और राजनीतिक तौर पर महत्वहीन नेता

Patna:नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनने पर प्रशांत किशोर ने तंज कसते हुए बधाई दी है। प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर सीएम को थका हुआ और राजनीतिक रूप से महत्वहीन नेता बताया। कभी नीतीश कुमार के खास रणनीतिकार रहे प्रशांत किशोर ने करीब 4 महीने बाद सोशल मीडिया पर संन्यास तोड़ा है।

क्या बोले प्रशांत किशोर
जदयू में कभी नंबर दो की हैसियत रखने वाले प्रशांत किशोर ने ट्विटर पर लिखा कि भाजपा मनोनीत मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने पर नीतीश कुमार जी को बधाई, प्रदेश को एक थका हुआ और राजनीतिक रूप से महत्वहीन सीएम मिला है। बिहार को कुछ और सालों के लिए प्रभावहीन शासन के लिए तैयार रहना चाहिए।

पार्टी से किया गया था बाहर
नीतीश कुमार के खास होने की वजह से प्रशांत किशोर को जदयू में उपाध्यक्ष का पद दिया गया था। कुछ समय के लिए नीतीश कुमार के बाद पार्टी के भीतर सीधे प्रशांत किशोर का ही नाम आता था। प्रशांत किशोर की बढ़ती ताकत से पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं में नाराजगी सामने आने लगी थी। फिर नीतीश कुमार से ही खटास बढ़ने पर पार्टी से उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।

सुशील मोदी पर क्या बोले शिवानंद तिवारी
भाजपा नेता और पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी को लेकर राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि सुशील मोदी उनके छोटे भाई की तरह हैं। उन्होंने भाजपा में किसी और नेता को बढ़ने नहीं दिया, वे भाजपा से ज्यादा नीतीश कुमार के चेहरे के तौर पर पहचाने जाने लगे थे। शिवानंद ने यह भी कहा कि सुशील मोदी अपने इसी वजह से उपमुख्यमंत्री पद से बाहर चले गए। राजनीति में पार्टी के भीतर बाकी सभी को दबा कर रखने का खामियाजा भुगत रहे हैं सुशील मोदी। उन्हें हर विषय पर बोलने की आदत है, न्यूजपेपर, टीवी पर बिना छपे और दिखे वे जिंदा नहीं रह सकते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *