मिथिलांचल के बेटे व एक्‍टर संजय मिश्रा ने PM Modi की खूब सराहना की, कहा- दादाजी का सपना हुआ पूरा

मिथिलांचल के बेटे व एक्‍टर संजय मिश्रा ने PM Modi की खूब सराहना की, कहा- दादाजी का सपना हुआ पूरा

Patna: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शुक्रवार को वर्चुअल रैली के माध्‍यम से बिहार में कई रेल परियाेजनाओं के साथ ही कोसी और मिथिलांचल को जोड़ने वाली दो किमी लंबी रेल लाइन का उद्घाटन किया। इसके बाद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने अपने ट्विटर हैंडल पर बॉलीवुड अभिनेता संजय मिश्रा का एक वीडियों शेयर किया है। लोग इस वीडियों को खूब लाइक कर रहे हैं। इसमें संजय मिश्रा मिथिला के होने के नाते पीएम मोदी की खूब सराहना की है।

वे वीडियों में प्रधानमंत्री को यह कहते हुएआभार जता रहे हैं कि मेरे दादाजी और क्षेत्र के लोगों के 86 साल का सपना आज पूरा हुआ। उन्‍होने कहा कि मेरे दादाजी आज नहीं रहे लेकिन वे हमेशा इस रेल महासेतु की चर्चा किया करते थे। इस रेल परियोजना के पूरा होने के सपने देखते थे। संजय मिश्रा ने वीडियों के अंत में कहा है कि देशवाासियों के लिए यह महाउपलब्धि है। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार से वादा करते हैं कि हम इस महासेतु को अपना समझेंगें और संभालेंगे।

दादाजी का संस्‍मरण सुनाया

एक्‍टर संजय मिश्रा ने अपने दादाजी का संस्‍मरण साझा किया । कहा , मेरे दादाजी ने बताया था कि 1887 में ब्रिटिश शासन के दौरान अंग्रेजों ने कोसी पर 250 फीट लंबा मीटर गेज रेल पुल बनवाया था। 1934 में कोसी में आई प्रलयकारी बाढ़ और उसी साल आए भूकंप में यह रेल पुल ध्‍वस्‍त हो गया था। उसके बाद किसी ने इसे बनवाने की कोशिश नहीं की। आज दादाजी नहीं रहे मगर इस महासेतु के निर्माण का उनका सपना साकार हुआ।

बताई मिथिला की खासियत

इसके पहले उन्‍होंने मिथिला की खासियत बताई। कहा कि मैं मिथिला का हूं। मिथिला महान कव‍ि विद्यापति , मधुबनी पेंटिंग और लोक कलाओं के लिए पूरे देश में जाना जाता है।

मंत्री ने कहा, बिहार के लोगों की फिक्र होती तो बन गया होता महासेतु

इस ट्विट के साथ मंत्री पीयूष गोयल ने यह भी लिखा कि 2003 में कोसी रेल परियाेजना का शिलान्‍यास तो हुआ मगर इसके निर्माण की रफ्तार धीमी पड़ गई। 2014 के पहले की सरकार को यदि बिहार के लोगों की दिक्‍कतों की फिक्र होती तो इस पर तेजी से काम हुआ होता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *