Patna:बिहार चुनावों को लेकर पॉलिटिकल पार्टियों में अब कैंडिडेटों के अनाउंसमेंट को लेकर माथा पच्ची जारी है। वहीं इस बार के बिहार चुनाव में एक लड़की बिहार की पारंपरिक पार्टियों से कई कदम आगे हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं प्लूरल्स की मुखिया पुष्पम प्रिया चौधरी के बारे में। एनडीए और महागठबंधन में तो अभी सीटों का बंटवारा ही हुआ है। लेकिन पुष्पम इन दोनों से कई गुणा आगे हैं। पुष्पम ने चुनावों को लेकर अपनी पार्टी की ओर से उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।
पुष्पम प्रिया की ओर से पहले चरण के चुनावों को लेकर कैंडिडेटों के नाम सामने रखे गए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने 40 विधानसभा के लिए उम्मीदवारों के नाम सामने रखे हैं। वहीं प्लूरल्स के 31 अन्य सीटों को लेकर फिलहाल के लिए फैसला सुरक्षित रखा है। इस लिस्ट को लेकर चर्चा भी जोरों पर है। पीपीसी के बातों पर अगर यकिन करें तो ये सारे उम्मीदवार एक बने बनाए प्रोसेस के जरिए चुने गए है और ये सभी ऐसे चयनित उम्मीदवार हैं जो बिहार के लिए कुछ करने की चाह रखते हैं।
लेकिन इससे इत्तर यह लिस्ट एक और अलग कारण से चर्चा में है। कारण है इस लिस्ट के दो कॉलम जिसमें जाति और और धर्म लिखा जाता है। इसमें पुष्पम प्रिया की टीम की ओर से कुछ अलग ही लिखा हुआ है और इसी कारण ये लिस्ट चर्चा में है। इस लिस्ट में जाति के कॉलम में उम्मीदवार के प्रोफेशन के बारे में लिखा गया है यानी की यह बताया गया है कि उम्मीदवार प्रोफेसर है या पूर्व सैनिक है या सोशल एक्टीविस्ट है। वहीं धर्म के कॉलम में आपको हिन्दू या मुस्लिम नहीं बल्कि बिहारी लिखा हुआ है।
पुष्पम प्रिया का यह लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताते चलें कि वो अपने प्रचार प्रसार के लिए हमेशा से चर्चा में रहती हैं। इस बार उनका लिस्ट बाकि पार्टियों से बिल्कुल अलग अंदाज में है, यहीं कारण है कि लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है।