बिहार में लॉकडाउन बना “अनलॉक”, सड़क पर उमड़ी लोगों की भीड़ देख सहम जाएंगे आप

बिहार में लॉकडाउन बना “अनलॉक”, सड़क पर उमड़ी लोगों की भीड़ देख सहम जाएंगे आप

Desk:बिहार में आज यानि बुधवार से लॉकडाउन-4 ( Lockdown ) प्रारंभ हो गया है। ऐसे में सीएम नीतीश ( CM Nitish ) ने इस बार के लॉकडाउन में कई सारे छूट दिए हैं। साथ ही नीतीश सरकार ने राज्य में दुकानों के खुलने की समय सीमा भी बढ़ा दी है। लेकिन इसके बावजूद सड़क पर लोगों की ऐसी भीड़ देखने को मिल रही है जैसे मानों कल वापस से लॉकडाउन ना लग जाएं।

दरअसल सरकार ने राज्य में कम हो रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए घीरे-धीरे अनलॉक ( Unlock ) करने का फैसला लिया है। इसी क्रम में सूबे में लगने वाले लॉकडाउन 4 में राज्य सरकार ने कई सारे क्षेत्रों में छूट दी। लेकिन जिस हिसाब से लोगों की भीड़ सड़क पर उमड़ रही है, ऐसे में कहीं वापस से सरकार को लॉकडाउन ना लगाना पर जाएं। राजधानी पटना की बात करें तो राजेंद्र नगर, कंकड़बाग, पुनाईचक, बोरिंग रोड़ जैसे इलाकों में सड़क पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ दिखाई पड़ी। प्रसाशन के मौजूदगी में इतनी बड़ी संख्या में भीड़ यहीं दर्शा रहा था कि लोगों के मन से कोरोना का डर खत्म हो चुका है। पब्लिक अब इस महामारी से तंग आ चुकि है औक अब वे बिना कुछ सोचे समझे बस अपने जीवनयापन का सोचना चाहती हैं। यहीं वजह है कि बुधवार को कोरोना का भय सड़क पर देखने को नहीं मिल रहा था।

आपको बता दें कि लॉकडाउन-4 में सरकार ने ये आदेश दिया है कि मीट-मछली, खाद्य सामग्री, फल-सब्जी, दूध के अलावा कीटनाशक की दुकानें रोजाना खुलेंगी। इसके अलावा तमाम बाकी दुकानें अल्टरनेट डे पर खोली जा सकेंगी। जैसा कि आप सभी जानते है कि लॉकडाउन-3 में शहरी क्षेत्रों में दुकानों को 6-10 और ग्रामीण इलाकों में 8-12 बजे तक खोलने की अनुमति थी। अब दुकानें 2 बजे दोपहर तक खोली जा सकती हैं।

तो वहीं आपको ये भी बता दें कि फिलहाल गैर सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। शादी, श्राद्ध और अंतिम संस्कार में 20 व्यक्ति के शामिल होने वाला नियम ही चलेगा। ना बारात और ना ही बैंड बाजे की इजाजत दी गई है। स्कूल, कॉलेज, कोचिंग, ट्रेनिंग सेंटर समेत सभी धार्मिक स्थल भी लिए बंद रहेंगे। ऐसे में हम और हमारी टीम आपसे अनुरोध करती हैं कि कृपया जरुरी काम होने पर ही घर से निकले वरना राज्य में वापस से कोरोना विस्फोट देखने को मिल सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *