Patna: बिहार में लगातार बढ़ रहे संक्रमण के बीच लोगों को समय पर सही जानकारी नहीं मिल रही कि आखिरकार बेड कहां मौजूद है. ऐसे में उन लोगों की परेशानियां दूर करने के लिए कोविड हेल्थ सेंटर और कोविड कंट्रोल रूम बनाया गया हैं. जहां आप कॉल करके तमाम जानकारियां ले सकते हैं.
इस संबंध में पटना के DM डॉ चंद्रशेखर सिंह ने जानकारी दी कि कोरोना मरीजों के इलाज के लिए पटना में आठ स्थानों पर कोविड हेल्थ सेंटर चलाए जा रहे हैं. इनमें 872 बेड हैं, जिसमें 120 मरीज भर्ती हैं. सभी सेंटरों में 752 बेड खाली पड़े हैं. जहां लोग अपने परिजनों को लेकर जा सकते हैं. इन कोविड अस्पतालों में डॉक्टर, पैरा मेडिकल स्टाफ, नर्स और ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था है.
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस कोविड हेल्थ सेंटर में कोरोना के हल्के और मध्यम लक्षण वाले सभी मरीज भर्ती हो सकते हैं. इसके साथ ही आप कोरोना के लिए बने कंट्रोल रूम से ये जानकारी ले सकते है कि पटना के किस कोविड केयर सेंटर में कहां और कितनी जगह खाली है. आपको इसके लिए- 0612- 2219090, 2219055, 2219080, 2249964, 2247015 पर कॉल कर सकते हैं. यहां आप 24 घंटे में कभी भी फोन कर सकते हैं.