Desk: आज यानि शनिवार को देश के प्रधान न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे पटना पहुंचे. जहां उन्होंने पटना हाई कोर्ट के नए बने शताब्दी भवन का उदधाटन किया. आपको बता दें कि इस मौके पर सीएम नीतीश भी वहां मौजूद रहे और उन्होंने CJI को गोर्ड ऑफ ऑनर भी दिया.
तो वहीं इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि बिहार में कानून का राज कायम करना सिर्फ सरकार का काम नहीं, कोर्ट की भी जिम्मेदारी बनती है. इस दौरान मौके पर कई बड़ी हस्तियां मौजूद थी जैसे की केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस इंदिरा बनर्जी समेत कई और बड़े अधिकारी और हाईकोर्ट के सभी जज मौजूद रहे.
आपको बता दें कि ये शताब्दी भवन पटना हाईकोर्ट के पुराने भवन के ठीक बगल में बनाया गया हैं. इस भवन के निर्माण में करीब 116 करोड़ रुपए खर्च होने के बाद किसी वजह से निर्माण कंपनी ने इससे बीच में ही छोड़ दिया था. इस भवन को दो सालों में बनकर तैयार करना था लेकिन निर्माण कंपनी के कारण इसमें अधिक समय लग गया. इस वजह से इसी लागत बढ़ गई और भवन का निर्माण करने में 203.94 करोड़ रुपए लग गए. इस नए भवन में कुल 100 हॉल हैं जिसमें 57 चैंबर्स और 43 कोर्ट रूम हैं। इसके अलावा इस शताब्दी भवन में दो नए लाइब्रेरी और अत्याधुनिक सुविधाएं के जुड़ी तमाम चीजें उपलब्ध हैं.