दीपावली-छठ में आना है बिहार तो न हों परेशान, रेलवे चला रहा ये क्‍लोन ट्रेनें

दीपावली-छठ में आना है बिहार तो न हों परेशान, रेलवे चला रहा ये क्‍लोन ट्रेनें

Patna: बिहार के रेल यात्रियों (Rail Passengers) के लिए यह गुड न्‍यूज है। रेलवे 21 सितंबर से जो 20 जोड़ी क्लोन ट्रेनें (Clone Trains) चला रहा है, उनमें अधिकांश बिहार से होकर गुजरेंगीं। इनके लिए रिजर्वेशन 19 सितंबर से शुरू हो चुका है। इनमें रिजर्वेशन 10 दिन पहले कराया जा सकता है। ये ट्रेनें दीपावली व छठ के दौरान बिहार के वैसे लोगों को बड़ी राहत देंगीं, जो बड़े शहरों से घर आएंगे। किराया की बात करें तो इनमें हमसफर एक्सप्रेस (Humsafar Express) की तर‍ह फ्लैक्‍सी किराया लागू किया गया है। इस संबंध में रेलवे ने पहले ही दिशा-निर्देश जारी कर दिया है।

त्‍योहारी मौसम में बड़ी राहत देगीं ट्रेनें

बिहार के लोग बड़ी संख्‍या में बड़े शहरों में रोजगार के सिलसिले में जाते हैं। हर साल त्‍योहारी मौसम में वे घर आते हैं। उस वक्‍त उनके लिए स्‍पेशल ट्रेनें (Special Trains) चलानी पड़तीं हैं। इस साल कोरोना (CoronaVirus) के कारण ट्रेनों की संख्‍या पहले से ही सीमित है। ऐसे में रेलवे की 20 जोड़ी ट्रेनें ऐसे लोगों को बड़ी राहत देंगी।

पूर्व मध्य रेल की पांच जोड़ी ट्रेनें शामिल

रेल मंत्रालय (Ministry of Rail) के अनुसार इन ट्रेनों का ठहराव सीमित होगा तथा ये ट्रेन पूरी तरह आरक्षित श्रेणी की होंगीं। इनमें पूर्व मध्य रेल क्षेत्र के सहरसा-दिल्ली-सहरसा, राजगीर-दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी एक्‍सप्रेस, दरभंगा-दिल्ली-दरभंगा एक्‍सपेस, मुजफ्फरपुर-दिल्ली-मुजफ्फरपुर एक्‍सप्रेस और राजेंद्र नगर-दिल्ली-राजेंद्र नगर संपूर्ण क्रांति एक्‍स्रपेस जैसी ट्रेनें शामिल हैं। इनमें पूर्व मध्य रेल (East Central Rail) की पांच जोड़ी ट्रेनें शामिल हैं। इसके अलावा अन्‍य जोन से संचालित सात जोड़ी और क्लोन ट्रेनें भी बिहार से गुजरेगीं।

पटना के राजेंद्र नगर से संपूर्ण क्रांति की क्‍लोन

राजधानी पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल (Rahendra Nagar Terminal) से दिल्ली जाने वाली स्पेशल संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस का क्लोन भी बनाया गया है। इस ट्रेन का नंबर बदलते हुए समय-सारणी जारी कर दी गई है। ट्रेन एक्सप्रेस राजेंद्र नगर से शाम 4:25 बजे खुलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *