बिहार के लोगों में खत्म होते जा रहा कोरोना का भय, इसलिए बढ़ते जा रहा संक्रमण

बिहार के लोगों में खत्म होते जा रहा कोरोना का भय, इसलिए बढ़ते जा रहा संक्रमण

Patna: कोरोना संक्रमण से जूझते बिहार के लिए यह बड़ी खबर है। राज्‍य में संक्रमण का आंकड़ा एक लाख पार कर गया है। इसके साथ बिहार कोरोना के एक लाख के आंकड़े को पार करने वाला देश का आठवां राज्‍य बन गया है। राहत की बात यह है कि राज्‍य में जांच की संख्‍या लगतार बढ़ रही है। शनिवार को 1.13 लाख जांच की गई। स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया है कि राज्य में कोरोना की संक्रमण दर 3.11 हो गयी है। कोरोना से अभी तक 524 मौतें भी हो चुकी हैं। बीते 24 घंटे की बात करें तो इस दौरान प्रदेश में कोरोना के 3536 नए मरीज मिले तो 15 की मौत भी हुई।

24 घंटे में मिले 3536 नए मामले, 15 लोगों की मौत

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे में 3536 नए पॉजिटिव मामले मिले हैं। उनमें अकेले पटना जिला के 493 नए मामले हैं। 24 घंटे के दौरान 3368 लोग स्‍वस्‍थ भी हुए हैं। पिछले एक दिन में कोरोना संक्रमण से और 15 लोगों की जान गई है।

अब तक 1.13 लाख जांच में मिले 101906 मरीज

राज्‍य में कोरोना के मामले जांच बढ़ने के कारण भी बढ़े हैं। शनिवार को 1.13 लाख जांच की गई। राज्य में अब तक करीब 16.21 लाख सैम्पल की जांच की जा चुकी है, जिनमें कुल 101906 पॉजिटिव मिले। इनमें से 68675 मरीज स्वस्थ हुए हैं। राज्य में अभी कुल एक्टिव केस 32715 हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *