Patna: नई सरकार के अस्तित्व में आने के 24 घंटे के भीतर ही नई नियुक्तियों के मामले में कवायद तेज हो गई है। इस बाबत सभी अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव व सभी विभागों के विभागाध्यक्षों को पत्र भेजकर आधिकारिक तौर पर जानकारी मांगी गई है कि उनके अधीन रिक्त पदों की संख्या कितनी है। यह भी बताने को कहा गया है कि इसके अतिरिक्त संविदा के आधार पर कितनी संख्या में नौकरियों का मामला प्रक्रियाधीन है। अधिकारियों को इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखने की हिदायत भी दी गई है। सरकार की तेजी देखकर माना जा रहा है कि जल्द ही बड़ी संख्या में नियुक्तियां की जा सकती हैैं।
जल्दी मांगी गई है जानकारी
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा बुधवार को सभी विभागों को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि वे बताएं कि उनके महकमे में स्वीकृत पदों के विरुद्ध संविदा पर नियोजित कर्मियों व अधिकारियों की संख्या कितनी है? स्वीकृत पदों के विरुद्ध संविदा नियोजन के लिए जिन मामलों में नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है, उसकी भी संख्या मांगी गई है। यह भी पूछा गया है कि स्वीकृत पदों के विरुद्ध संविदा नियोजन पर कितनी संख्या में पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों की नियुक्ति की जा सकती है? इसके अतिरिक्त अन्य जरूरतों के हिसाब से संविदा पर कितनी संख्या में पदाधिकारियों एवं कर्मियों की नियुक्ति की जा सकती है? इस पूरी प्रक्रिया में रिटायर कर्मियों की संविदा पर नियुक्ति के मामले को नहीं रखा गया है।
नियुक्ति को ले विज्ञापन प्रकाशित करने की तैयारी
पत्र में यह भी कहा गया है कि सरकार के संकल्प के आधार पर कुछ अन्य पदों पर भी संविदा के आधार पर नियुक्ति की प्रक्रिया प्रस्तावित है। इसके लिए विज्ञापन प्रकाशित कराया जाना है। सरकारी दफ्तरों में संविदा पर नियुक्ति के लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने 18 जुलाई 2007 को संकल्प जारी किया था। उसी के आधार पर नियुक्तियां की जा रही हैैं।
क्षेत्रीय कार्यालयों की रिक्तियां भी जुटाई जा रही
राज्य मुख्यालय ही नहीं, बल्कि क्षेत्रीय कार्यालय यानी जिला एवं प्रखंड आदि के दफ्तरों के रिक्त पदों की संख्या भी जुटाई जा रही है। इसके भी आंकड़े मांगे गए हैैं कि क्षेत्रीय कार्यालयों के अधीन संविदा पर नियुक्ति की कहां-कहां प्रक्रिया चल रही और उसकी संख्या क्या है?
इन नौकरियों के लिए चल रही प्रक्रिया
- नगर विकास एवं आवास विभाग में कनीय अभियंता-442
- बिहार पुलिस में कांस्टेबल- 8415
- सहायक प्राध्यापक गणित (बीपीएससी)-126
- आईजीआईएमएस में सीनियर रेजिडेंट व ट्यूटर-60
- सहायक प्राध्यापक (इलेक्ट्रिकल इंजीनियङ्क्षरग) -18
- हेल्थ सोसायटी के माध्यम से प्रखंड एकाउंटेंट- 472
- हाई स्कूल व प्लस टू स्कूलों में शिक्षक-33 हजार
8.बिहार पुलिस में 133 स्टेनो - कांफेड मेंं 39 जूनियर टेकनीशियन