Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में कांट्रैक्ट पर बहाल पौने चार लाख शिक्षकों के हित में बड़ा फैसला लिया है. सरकार उनके पदनाम से ‘नियोजित’ शब्द को हटाने जा रही है. इसका प्रावधान शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के लिए तैयार सेवा शर्त नियमावली में किया है. 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री शिक्षकों की सेवा शर्त के संबंध में बड़ी घोषणा कर सकते हैं.
सेवा शर्त नियमावली बन कर तैयार
बिहार के पौने चार लाख नियोजित शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. शिक्षा विभाग के एक उच्च अधिकारी ने बताया कि शिक्षकों के लिए सेवा शर्त नियमावली को अंतिम रुप दे दिया गया है. इसके प्रभावी होने की घोषणा अगले दो दिनों में सरकार के स्तर से हो सकती है.
वेतन व सुविधाओं के मिलेंगे लाभ
शिक्षकों की सेवा शर्तों में ऐच्छिक स्थानांतरण, प्रोन्नति का लाभ और सेवा निरतंरता जैसे महत्वपूर्ण बिन्दुओं को शामिल किया गया है. शिक्षकों की वेतन बढ़ोतरी समेत अन्य मांगें भी इसमें शामिल हैं. अगर ऐसा होता है कि उनकी सेवा सामान्य सरकारी शिक्षकों के समतुल्य हो सकती है.