छठ पूजा को लकेर बदला गया ट्रैफिक रूट, निकलने से पहले जान लें ये बदलाव

छठ पूजा को लकेर बदला गया ट्रैफिक रूट, निकलने से पहले जान लें ये बदलाव

Patna: छठ पर्व पर गंगा नदी के घाटों पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ट्रैफिक रूट में कई बदलाव किए गए हैं। बुधवार दोपहर दो से 21 नवंबर सुबह नौ बजे तक अशोक राजपथ से आरा गोलंबर (दानापुर) से दीदारगंज चेकपोस्ट तक के मार्ग एवं नदी घाटों पर छठ पर्व के मद्देनजर सभी प्रकार के वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा।

अशोक राजपथ जाने वाले सभी लिंक रोड पर रहेगा प्रतिबंध

ट्रैफिक एसपी अमरकेस डी ने बताया कि घाटों के पास और शहर के प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक जवान तैनात रहेंगे। व्रतियों की सुविधा को देखते हुए कई मार्ग पर इमरजेंसी वाहन छोड़ सामान्य वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी। इसी तरह बेली रोड, पुरानी बाइपास, न्यू बाइपास, बारपथ, सुदर्शन पथ, शेरशाह रोड, नवाब बहादुर शाह रोड से होकर अशोक राजपथ आने वाले सभी लिंक रोड पर वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगा। वहीं, नदी घाटों पर भीड़ की संभावना को देखते हुए निर्देश जारी किया गया है कि घाटों के नजदीक किसी प्रकार के वाहन पाॄकग की अनुमति नहीं होगी।

गांधी सेतु पर ओवरटेकिंग को लेकर सख्त हुई ट्रैफिक पुलिस

गांधी सेतु पर रविवार से हाजीपुर से पटना आने वाली लेन को बंद कर दिया गया है। इसके बाद से सेतु के एक लेन पर ही वाहनों का आवागमन जारी है। सेतु पर दबाव बढऩे से जाम की समस्या उत्पन्न हो जा रही है। ट्रैफिक एसपी अमरकेस डी ने बताया कि सेतु के समकक्ष पीपापुल चालू है। सेतु पर एक लेन से आवागमन के दौरान ओवरटेकिंग से कुछ दिक्कतें हो रही थीं। इसको नियंत्रित करने के लिए अतिरक्त बलों की तैनाती की गई है। साथ ही साथ गलत लेन के इस्तेमाल करने या ओवरटेकिंग पर ट्रक चालकों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। ट्रैफिक नियम तोडऩे पर सोमवार को 50 ट्रक चालकों से जुर्माना भी वसूल किया गया है।

ट्रैफिक प्लान की मुख्‍य बातें

अशोक राजपथ से आरा गोलंबर, दीदारगंज चेकपोस्ट तक के मार्ग पर वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा।
बेली रोड, पुरानी बाइपास, न्यू बाइपास, बारीपथ, सुदर्शन पथ, शेरशाह रोड, नवाब बहादुर शाह रोड से अशोक राजपथ आने वाले सभी लिंक रोड पर वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा।
पुलिस प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

जिला प्रशासन कक्ष- 0612-2219810, 0612-2219234
पुलिस नियंत्रण कक्ष- 100, 0612-2219142, 9470001398, 9431820411
पटना सिटी नियंत्रण कक्ष- 0612-2631813

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *