Patna: कोरोना काल में भी शराब के धंधेबाज बाज नहीं आ रहे. सैनिटाइजर के नाम पर पश्चिमी दिल्ली से पार्सल के जरिए शराब की पेटी पटना भेजी जा रही है. उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार को ऐसे ही गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ जारी है. गिरोह में बड़े शराब तस्करों के नाम शामिल होने की संभावना जताई जा रही है.
गुप्त सूचना पर उत्पाद विभाग की कार्रवाई
उत्पादन निरीक्षक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि सैनिटाइजर के नाम पर शराब की पेटियां दिल्ली से पटना कूरियर द्वारा भेजी जा रही हैं. विभाग ने अपने तंत्र को चौकस कर दिया. सोमवार को शराब की पेटियों की खेप पटना पहुंचने पर नजर रखी जा रही थी. पार्सल रिसीव करने पहुंचे पूर्णिया के अभिषेक कुमार को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया. इसके साथ आए वाहन चालक मोहन कुमार सिंह को भी दबोच लिया गया है. इन दोनों से अभी पूछताछ चल रही है. बताया जा रहा है कि बड़े रहस्योद्घाटन हो सकते हैं. पार्सल से आया 170 लीटर शराब और वाहन को जब्त कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है.
बिहार में शराब पूरी तरह है बैन
बता दें कि बिहार में नीतीश सरकार ने शराब को पूरी तरह से बैन कर रखा है. पर तस्कर अभी भी बाज नहीं आ रहे. तस्करों के साथ-साथ बेचने वालों और खरीदने वालों पर भी राज्य सरकार पूरी तरह से सख्त है. शराब बंदी का कानून लागू होने के बाद से विभिन्न विभागों के कई अधिकारी और कर्मी गिरफ़तार हो चुके हैं, और कई सस्पेंड चल रहे हैं.