Desk: देश में जब से रेलवे को प्राइवेटिकरण करने का काम शुरु हुआ तब से मानों ट्रेन को लेकर रेलवे की गंभीरता और कम ही होती जा रही है. आलम ये है कि नई दिल्ली से पटना जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेन में भी इतनी गंदगी मिल रही है जैसे कि वो कोई सरकारी शौचालय हो.
दरअसल सोमवार को 02310 राजधानी एक्सप्रेस ( जो नई दिल्ली से राजेंद्र नगर टर्मिनल आ रही थी ) के ए-5 का दो शौचालय जाम होने से यात्री काफी नाराज हो गए और हंगामा करना शुरु कर दिया. यात्रियों का कहना था कि वो बदबू व गंदगी से इतने परेशान हो गए कि बाहर निकल आए. जब कॉपलेन करने कि कोशिश कि तो ऑन बोर्ड हाउसकीपिंग वालों का अता-पता नहीं था. जिसके कारण यात्री और भड़क गए और टिकट जांच करने पहुंचे टिकट निरीक्षकों को काफी खरीखोटी सुनाई. इतना ही नहीं बदबू से परेशान यात्रियों ने कई अधिकारियों को ट्वीट कर भी इसकी शिकायत की.
तो वहीं गुस्साएं यात्रियों ने बाद में ट्रेन अधीक्षक के पास इसकी शिकायत वापस से की. जिसके बाद ट्रेन अधीक्षक ढूंढकर कर्मचारी को लाए इसके बाद शौचालय को साफ किया गया.