एक महीने पहले बनी अटल पथ अगले 10 दिनों तक रहेगी बंद, ये हैं वजह

एक महीने पहले बनी अटल पथ अगले 10 दिनों तक रहेगी बंद, ये हैं वजह

Desk: आज से करीब एक महीने पहले नीतीश सरकार ने जो आर ब्लॉक-दीघा फोरलेन रोड़ (Atal Path)का निर्माण कराया था वहां आए दिन सड़क हादसे हो रहे है. ऐसे में इस स्थिती को रोकने के लिए बिहार सरकार अब कई जगहों पर फुट ओवरब्रिज बनाने जा रही हैं. इसके लिए आज से 10 दिनों तक अटल पथ हाईवे के एक लेन पर वाहनों का आवागमन बंद रहेगा.

आपको बताते चले कि यह जानकारी आपको अटल पथ पर लगाए गए डिजिटल बोर्ड पर भी देखने को मिलेगी. दरअसल महेश नगर इलाके में फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा हैं. यहीं कारण हैं कि हाइवे को फिलहाल 10 दिनों के लिए बंद किया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार Digha से R block की ओर आने वाली गाड़ियां अब पाटलिपुत्र स्थित पानी टंकी के पास से service lane में डाइवर्ट कर दी जाएंगी. इन गाड़ियों को हाईवे पर चढ़ने के लिए Punaichak पंप हाउस के पास बने कट से उपर चढ़ना होगा.

साथ ही आपको बता दें कि फुटओवर ब्रिज की चौड़ाई और लंबाई ज्यादा होने के कारण Atal Path पर असेंबल स्ट्रक्चर लगाया जाएगा. जिस एजेंसी को यह फुटओवर ब्रिज बनाने का काम दिया गया उन्हें हर कीमत में मार्च तक पूरा करना होगा. तो वहीं एजेंसी ने भी ये भरोसा दिलाया है कि होली से पहले फुट ओवर ब्रिज बन कर तैयार हो जाएगा है. फिलहाल हाईवे पर बैरिकेडिंग लगा दी गई है. फ्लाईओवर का इस्तेमाल आज से बंद रहेगा. ऐसे में अगर आप अटल पथ का इस्तेमाल करने वाले हैं तो इस जानकारी जरुर याद रखें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *