Desk: बिहार की राजनीति में हर किसी को एक ना एक मौका जरुर मिलता हैं अपना विरोधियों पर तंज कसने का. ऐसे में जब तंज विधानसभा के अंदर कसा जाए तो उसका बात ही कुछ और होता हैं. उक्त बातें तेजस्वी यादव के लिए थी क्योंकि उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसके कारण सदन के अंदर ही मुकेश सहनी को बेज्जत होना पड़ा.
दरअसल बिहार विधानसभा में बजट सत्र के दौरान तेजस्वी यादव राज्य सरकार पर हमले कर रहे थे कि तभी अचानक मुकेश सहनी बीच में खड़े हो गए और कुछ कहना चाहा. जिसपर तेजस्वी ने उन्हें केह दिया कि आप रिचार्ज कूपन हैं, आप तो चुप ही रहिए. पहले आपको अपनी चिंता करनी चाहिए. आपके लोग आपका दोबारा रिचार्ज करेंगे या नहीं ये तो पता ही नहीं. ये बात कहते ही सदन में लोग जोर-जोर से हंसने लगे.
तेजस्वी ने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि BJP के आशिर्वाद से बिहार सरकार में मंत्री बने मुकेश सहनी को बस डेढ़ साल के लिए ही विधान परिषद का सदस्य बनाया गया है. ऐसे में उपर कहीं हुई बातों को लेकर तेजस्वी का संकेत इसी ओर था कि पता न BJP दोबारा आपको सदस्य बनने को मौका देती है या नहीं.
आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुकेश सहनी ने एक लाइव प्रेस कॉन्फेरेंस में महागठबंधन से नाता तोड़ लिया था. सीट बटवारें के लाइव कॉन्फ्रेंस में मुकेश सहनी अचानक से उठ गए थे और कहा था कि तेजस्वी ने मेरे पीठ में छुरा घोंपा हैं. हम इसका जल्द जबाब देंगे. जिसके बाद वे गठबंधन में शामिल हो गए और फिलहाल बिहार सरकार में पशुपालन विभाग के मंत्री हैं.