Desk:स्वास्थ्य विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी एसएस पांडेय ने इस बारे में आदेश जारी कर दिया है। यह निर्देश तत्काल प्रभाव से राज्य में लागू हो गया। इसके पूर्व 31 मई तक ही स्वास्थ्य विभाग के सभी डॉक्टरों और कर्मियों की छुट्टी रद्द की गई थी। बिहार सरकार ने कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर सभी डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टियां 15 जून तक रद्द कर दी है।
विभाग द्वारा जारी निर्देश के तहत मेडिकल अफसर से लेकर निदेशक प्रमुख तक, मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्राचार्य से लेकर जूनियर रेजिडेंट तक और सभी अस्पतालों के पारा मेडिकल कर्मियों, नर्स, संविदा या नियोजन सहित सभी कर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गयी है। विभाग ने निर्देश दिया है कि सिर्फ मातृत्व अवकाश और अध्ययन अवकाश की मंजूरी दी जाएगी।
बिहार में 1174 नए कोरोना संक्रमित मिले
बिहार में 1174 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान मंगलवार को हुई। एक दिन पूर्व राज्य में 1113 नए संक्रमित मरीज मिले थे, जबकि राज्य में कोरोना संक्रमण दर 1.10 फीसदी और स्वस्थ होने की दर 96.97 फीसदी थी। पटना में सर्वाधिक 132 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। जबकि एक दिन पूर्व पटना में 164 नए संक्रमित मरीज मिले थे। राज्य के पांच जिलों में दस से कम नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। इनमें औरंगाबाद में 8, बांका में 5, जहानाबाद में 6, कैमूर में 1 और शेखपुरा में 5 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई।
32 ज़िलों में सौ से कम नए संक्रमित की हुई पहचान
राज्य के 32 ज़िलों में सौ से कम और दस से अधिक नए संक्रमितों की पहचान की गई। अररिया में 23, अरवल में 11, भागलपुर में 25, भोजपुर में 10, बक्सर में 11, दरभंगा में 33, जमूई में 10, खगड़िया में 13, किशनगंज में 33, लखीसराय में 16, मधेपुरा में 24, मधुबनी में 26, पूर्वी चंपारण में 30, गया में 20, गोपालगंज में 40, नालन्दा में 44, नवादा में 15, रोहतास में 18, सहरसा में 39, समस्तीपुर में 35, सारण में 38, शिवहर में 17, सीतामढ़ी में 22, सीवान में 34, सुपौल में 44, वैशाली में 30, पश्चिमी चंपारण में 28, बेगूसराय में 64, कटिहार में 62, मुंगेर में 57, मुजफ्फरपुर में 56 और पूर्णिया में 72 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई।