कोरोना: नीतीश ने मंत्रियों को सौंपी जिलेवार जिम्मेदारी, जानिए किस मंत्री के हवाले है आपका जिला

कोरोना: नीतीश ने मंत्रियों को सौंपी जिलेवार जिम्मेदारी, जानिए किस मंत्री के हवाले है आपका जिला

Desk: बिहार में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में वायरस को नियंत्रित करने के लिए नीतीश कुमार सरकार ने ऐहतियातन कई कदम उठाए हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश ने कोविड की स्थिति को देखते हुए मंत्रियों को जिलेवार जिम्मेदारी सौंपी है। उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद को पटना और मुंगेर की जबकि रेणु देवी को बेगूसराय और बांका की जिम्मेदारी दी गई है।

विजय कुमार चौधरी- नालंदा, शेखपुरा
विजेंद्र प्रसाद यादव- पूर्णिया, किशनगंज
अशोक चौधरी- रोहतास, जमुई
सीता कुमारी- लखीसराय
संतोष कुमार सुमन- जहानाबाद
मुकेश सहनी- मुजफ्फरपुर
मंगल पांडेय- भोजपुर, बक्सर
अमरेंद्र प्रताप सिंह- गोपालगंज, अरवल
रामप्रीत पासवान- कैमूर
जिवेश कुमार- सहरसा
राम सूरत कुमार- भागलपुर
सैयद शाहनवाज हुसैन- गया
श्रवन कुमार- समस्तीपुर
मदन सहनी- खगड़िया
प्रमोद कुमार- कटिहार
संजय कुमार झा- सुपौल, मधेपुरा
लेसी सिंह- मधुबनी
सम्राट चौधरी- दरभंगा
नीरज कुमार सिंह- नवादा
सुभाष सिंह- शिवहर
नितिन नवीन- पश्चिमी चंपारण
सुमित कुमार सिंह- सारण
सुनील कुमार- पूर्वी चंपारण
नारायण प्रसाद- सीवान
जयंत राज- वैशाली
आलोक रंजन- अररिया
जमा खान- सीतामढ़ी
जनक राम- औरंगाबाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *