Patna:बिहार में एनडीए सरकार के मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हो गया है. शपथ ग्रहण के बाद लगातार इस बात का इंतजार हो रहा था कि किस मंत्री को कौन से विभाग का जिम्मा दिया जाता है. नीतीश कैबिनेट में शामिल उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद को वित्त मंत्री बनाया गया है. तार किशोर प्रसाद को वित्त के अलावे वाणिज्य और वन पर्यावरण विभाग भी दिया गया है.
जदयू कोटे के मंत्री विजय कुमार चौधरी को ग्रामीण विकास एवं ग्रामीण कार्य विभाग का जिम्मा दिया गया है. मेवालाल चौधरी को शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है जबकि अशोक चौधरी भवन निर्माण विभाग के साथ-साथ अल्पसंख्यक का जिम्मा भी दिया गया है. जदयू कोटे से महिला मंत्री शीला कुमारी को परिवहन विभाग का जिम्मा दिया गया है.
पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के पुत्र संतोष सुमन को लघु सिंचाई के अलावा एससी-एसटी कल्याण विभाग की जिम्मेवारी दी गई है जबकि मुकेश सहनी को पशुपालन और मत्स्य विभाग मिला दिया है. हालांकि अब तक के अधिकारिक तौर पर विभाग बंटवारे का कोई आदेश जारी नहीं किया गया है लेकिन सत्ता के गलियारे से सूत्रों की तरफ से जो खबर सामने आ रही है. उसके मुताबिक मंगल पांडे को एक बार फिर से स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा दिया गया है, उन्हें पथ निर्माण विभाग की भी जवाबदेही दी गई है. इसके अलावा उनके पास कला संस्कृति विभाग रहेगा.
बीजेपी के आरा विधायक अमरेन्द्र प्रताप सिंह को कृषि, सहकारिता समेत गन्ना विकास मंत्रालय दिया गया है जबकि बीजेपी के ही नेता रामप्रीत पासवान को पीएचईडी मंत्रालय दिया गया है. बीजेपी के ही जीवेश कुमार को पर्यटन और खदान विभाग दिया गया है जबकि रामसूरत राय को राजस्व और विधि मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है.