नीतीश कैबिनेट ने लिए ये 6 बड़े फैसले, अस्पतालों परिवहन पर खर्च होंगे 62 करोड़ 50 लाख

नीतीश कैबिनेट ने लिए ये 6 बड़े फैसले, अस्पतालों परिवहन पर खर्च होंगे 62 करोड़ 50 लाख

Desk: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई मंत्रिपरिषद की इस अहम बैठक में कुल 6 एजेंडों पर मुहर लगी है। इस महत्वपूर्ण बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए हैं।

जिसमें बिहार में मरीजों के लिए 250 एम्बुलेंस खरीदने के प्रस्ताव पर मुहर लगी है। राज्य के विभिन्न अस्पतालों के लिए परिवहन की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए 62 करोड़ 50 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है। बिहार में एकल उपयोग वाले त्याज्य प्लास्टिक उत्पादों के विनिर्माण, आयात, भंडारण, परिवहन, विक्रय एवं उपयोग को प्रतिबंधित कर दिया गया है।

साथ ही अवहेलना किए जाने पर दंड का प्रावधान किया गया है। इस संबंध में बिहार कैबिनेट ने आज मुहर लगा दी। इस बैठक में मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के कार्यान्वयन अवधि वर्ष 2021-22 तक विस्तारित करने एवं दीर्घकालीन अनुरक्षण नीति के तहत योजना के रखरखाव को लेकर अनुदेशों की स्वीकृति दी गई है। इसके अलावा कोरोना महामारी में स्वास्थ विभाग के सभी चिकित्सकों, कर्मियों एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मियों को वित्तीय वर्ष 202- 22 के लिए 1 माह के मूल वेतन- मानदेय के समतुल्य प्रोत्साहन राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *