Nitish Kumar 16 नवंबर को लेंगे शपथ, 7वीं बार बनेंगे बिहार के CM

Nitish Kumar 16 नवंबर को लेंगे शपथ, 7वीं बार बनेंगे बिहार के CM

Patna:बिहार विधानसभा का रिजल्ट आने के बाद यह रोज चर्चा हो रही है की नीतीश कुमार कब सीएम पद की एक बार फिर से शपथ लेंगे. सूत्रों के हवाले से खबरें आ रही है उसमें 16 नवंबर बताया जा रहा है. इस दिन ही नीतीश कुमार बिहार के सातवीं बार सीएम पद की शपथ ले सकते हैं.

एनडीए को मिला है बहुमत

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को 125 सीटों पर जीत मिली है. बीजेपी को 74, जेडीयू को 43, हम को 4, वीआईपी को 4 सीटें मिली है. जेडीयू में विधायकों की संख्या कम होने के बाद ही नीतीश कुमार की सीएम बनेंगे. क्योंकि बीजेपी ने पहले ही इसकी घोषणा कर दी थी कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी. उसकी घोषणा खुद पीएम मोदी कई बार कर चुके हैं.

कब-कब बने नीतीश कुमार सीएम

नीतीश कुमार 3 मार्च 2000 को पहली बार सीएम बने थे, लेकिन बहुमत के अभाव में 7 दिन में उनकी सरकार गिर गई. 24 नवंबर 2005 में दूसरी बार सीएम बने. 26 नवंबर 2010 में तीसरी बार सीएम बने. लेकिन 2014 में सीएम पद से इस्तीफा दिया, फिर 22 फरवरी 2015 को चौथी बार सीएम बने. 20 नवंबर 2015 को 5वीं बार और महागठबंधन से अलग होकर 27 जुलाई 2017 को 6वीं बार सीएम बने. अब सातवीं बार सीएम बनने की तैयारी हो चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *