IGIMS में वैक्सीनेशन की नई गाइडलाइन, अब सूची से नहीं पहले आने वाले को पहले मिलेगी वैक्सीन

IGIMS में वैक्सीनेशन की नई गाइडलाइन, अब सूची से नहीं पहले आने वाले को पहले मिलेगी वैक्सीन

Patna: IGIMS में वैक्सीनेशन की नई गाइडलाइन लागू हो गई है। अब यहां हेल्थ वर्करों को सूची में नाम का इंतजार नहीं करना होगा। यानि ‘पहले आओ पहले पाओ’ की तर्ज पर वैक्सीनेशन का काम होगा। इतना ही नहीं अब इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS) में हर दिन का टारगेट 100 से बढ़ाकर 400 कर दिया गया है। प्रयोग के तौर पर यह मॉडल IGIMS में लागू किया गया है, आने वाले दिनों में यह गाइडलाइन प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में लागू हो सकता है। संस्थान के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ मनीष मंडल का कहना है कि इससे टॉरगेट पूरा होगा और आम लोगों का नंबर भी जल्दी आ सकेगा।

शुक्रवार को 162 लोगों का हुआ वैक्सीनेशन

शुक्रवार को IGIMS में 162 लोगों को का वैक्सीनेशन हुआ है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत से इसकी शुरुआत की गई है। इमरजेंसी के डॉ संतोष कुमार ने शुक्रवार को प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, राज्य स्वास्थ्य समिति के ईडी मनोज कुमार के साथ अन्य कई स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का वैक्सीनेशन किया है। इस दौरान अधिकारियाें ने IGIMS के कई विभागों को भी देखा और लोगों को वैक्सीनेशन के लिए आगे आने को कहा।

अब बारी का नहीं करना होगा इंतजार

डॉ. मनीष मंडल का कहना है कि शुक्रवार से जो नया नियम लागू किया गया है इससे अब हेल्थ वर्करों को बारी का इंतजार नहीं करना होगा। सूची तो आएगी ही लेकिन जो हेल्थ वर्कर सूची के अलावा भी पहुंचेगे उनका भी वैक्सीनेशन किया जाएगा। ऐसे में दूसरा डोज लेने के लिए भी उन्हें 28 दिन के बाद सूची का इंतजार नहीं करना होगा। अब वह दिन पूरा होने पर कभी भी IGIMS आकर वैक्सीनेशन करा सकते हैं।

आम इंसान के वैक्सीनेशन में देरी होगी कम

IGIMS का मॉडल प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में लागू कर दिया गया तो आम इंसान के लिए वैक्सीनेशन का इंतजार कम हो जाएगा। तेजी से हेल्थ वर्करों का वैक्सीनेशन होने लगेगा जिससे आम लोगों को बड़ी राहत मिल सकती है। IGIMS चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल का कहना है कि अभी तो ‘पहले आओ पहले पाओ’ की व्यवस्था सिर्फ हेल्थ वर्करों के लिए होगी। इसके साथ ही अधिक संख्या भी 400 वैक्सीनेशन की उन्हीं के लिए की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *