मुजफ्फरपुर के गोपालपुर में सितंबर तक पूरा होगा पुल का निर्माण

मुजफ्फरपुर के गोपालपुर में सितंबर तक पूरा होगा पुल का निर्माण

Patna: एनएच 77 के गोपालपुर बेदौल आजम में पुल निर्माण लंबित रहने के कारण लग रहे जाम और परेशानियों से तत्काल निजात मिलने के आसार नही दिख रहे है. निर्माणाधीन पुल अब 30 सितंबर तक पूर्ण होगा. हालांकि, एनएचएआई की टीम युद्धस्तर पर काम करा रही है. लेकिन, बाढ़-बरसात और रोजाना लगने वाले जाम से कार्य प्रभावित हो रहा है.

इस पुल का निर्माण 30 जून तक पूर्ण हो जाना था. लेकिन मुआवजे के पेच में निर्माण अटका रहा. जब यह समस्या सुलझी तो वहां निकल रहे बड़े-बड़े चट्टान की वजह से काम प्रभावित हुआ. इसके बाद लॉकडाउन और फिर बाढ़-बरसात से निर्माण प्रभावित हो रही. एनएचएआई के प्रोजेक्ट मैनेजर राजेश कुमार ने बताया कि 82 किमी लंबे सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर हाईवे में 81.47 किमी का काम हो चुका है. 400 मीटर में काम लंबित है. लॉकडाउन, बाढ़-बरसात और मजदूरों की कमी समेत कई समस्याओं के चलते निर्माण में बाधाएं आई.

हालांकि, तमाम बाधाओं को दूर कर लिया गया है. 30 सितंबर तक पुल का निर्माण करा लिया जाएगा. मौसम की बेरूखी के चलते मंझौली-चोरौत कांक्रीट सड़क का निर्माण भी प्रभावित हुआ है. मौसम ठीक होते ही फिर से निर्माण शुरू होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *