Patna Airport पर मोबाइल कमांड वैन तैनात, हाइजैक या आग लगने पर कार्रवाई करने में होगी कारगर

Patna Airport पर मोबाइल कमांड वैन तैनात, हाइजैक या आग लगने पर कार्रवाई करने में होगी कारगर

Patna: विमान के हाइजैक होने या विमान दुर्घटना होने या विमान में आग लगने के बाद के हालात पर नजर रखने साथ ही आपस में बातचीत करने के लिए पटना एयरपोर्ट पर मोबाइल कमांड पोस्ट तैनात कर दिया गया है. यह एक तरह का वैन है जिसकी लागत करीब 44 लाख है.

इसमें 500 पीटीजेड का एक हाई रिज्युलेशन कैमरा लगा है. इस कैमरे की क्लियर विजिबिलिटी क्षमता 500 मीटर है वैसे यह किलोमीटर दूर के फुटेज को कैद कर इसमें लगे 42 इंच के एलईडी मॉनिटर में डिस्पले कर सकता है. पूरी तरह एयर कंडिशंड इस वैन में एक साथ आठ लोग राउंड टेबल पर बैठकर कर हालात पर नजर रख सकते हैं. इसमें फोटोग्राफी के लिए कैमरा और दो घंटे बैकअप वाला यूपीएस भी लगा है.

पटना एयरपोर्ट के निदेशक भूपेश नेगी ने बताया कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में यह मददगार साबित होगा. इमरजेंसी ऑपरेशन के दौरान इसमें एक साथ कोऑर्डिनेशन, कमांड और कम्यूनिकेशन की सुविधा है. इसमें वाटर डिस्पैंसर भी लगा है. विमान में आग लगने पर 90 मीटर की दूरी से आग बुझाया जा सकता है.

क्या-क्या सुविधाएं हैं इस मोबाइल कमांड पोस्ट में

  1. इसमें प्रोजेक्टर के साथ डिजिटल बोर्ड लगा हुआ है.
  2. चार घंटे बैकअप देने के लिए जेनरेटर लगा है.
  3. रोशनी के लिए चार सेट मास्ट लाइट लगा है. हरेक सेट 240 वाट का है. वाकीटॉकी, कोडलेस माइक, एटीसी फ्रिक्वेंसी को मॉनिटर करने के लिए वीएचएफ सेट लगे हैं. साथ ही ब्लूटूथ, मेगा फोन भी लगा हुआ है.
  4. बचाव टीम के लिए नाइटविजन बाइनोकूलर लगा है जिसकी क्षमता 120 मीटर है. इसमें चार फोल्डेबल स्ट्रेचर, 10 साइन बोर्ड, दो शामियाना भी है.
  5. वाश बेसिन, तीन पोर्टेबल शेल्टर टैंक्स भी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *