कल से शुरु होने वाली मैट्रिक परीक्षा में जानें इस बार क्या नया रहेगा

कल से शुरु होने वाली मैट्रिक परीक्षा में जानें इस बार क्या नया रहेगा

Desk: कल यानि 17 फरवरी से मैट्रिक परीक्षा शुरू हो रही है। इस साल बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में 16,84,466 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं, जिनमें 8,46,663 छात्र और 8,37,803 छात्राएं शामिल हैं। इसके लिए बिहार बोर्ड ने राज्य के 1525 सेंटरों पर अपनी पूरी तैयारी कर ली हैं. 24 अप्रैल तक चलने वाली इस मैट्रिक परीक्षा में परीक्षार्थियों को फोटो युक्त पहचान पत्र की अटेस्टेड कॉपी साथ रख लेनी होगी। ऐसे इसलिए करना होगा क्योंकि यह ADMIT CARD से लेकर हर तरह की त्रुटियों में काम आएगा।

आदेश के अनुसार प्रथम पाली के परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने (सुबह 9:30 बजे) से 10 मिनट पहले परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। इसी प्रकार द्वितीय पाली में भी यही नियम लागू रहेगा। निर्धारित समय के बाद आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में अनुमति नहीं दी जाएगी।

आपको बताते चले कि मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों में से लगभग आधे विद्यार्थी एक पाली की परीक्षा में सम्मिलित होंगे और पूरी परीक्षा के दौरान उसी पाली में ही परीक्षा देते रहेंगे। इसी प्रकार से दूसरी पाली की परीक्षा में भी होगा। पहली पाली की परीक्षा में 4,24,308 छात्र और 4,22,661 छात्राएं (कुल 8,46,969 परीक्षार्थी) जबकि द्वितीय पाली की परीक्षा में 4,22,355 छात्र और 4,15,142 छात्राएं (कुल 8,37,497 परीक्षार्थी) सम्मिलित होंगे।

Image result for STUDENTS AT EXAM CENTER

तो वहीं इस साल मैट्रिक परीक्षा में भी परीक्षार्थी जूता-मोजा पहनकर जा सकेंगे। BSEB के अध्यक्ष आनंद किशोर ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। आदेश के अनुसार इस साल मैट्रिक के ऐसे परीक्षार्थी भी परीक्षा दे सकेंगे जिनके एडमिट कार्ड के फोटो में त्रुटिपूर्ण है। बोर्ड ने इसके लिए भी व्यवस्था की है। आदेश के अनुसार एडमिट कार्ड के फोटो में त्रुटि होने वाले परीक्षार्थियों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा. इसके लिए परीक्षार्थी को कुछ और भी प्रमाण पत्र लेकर आना होगा. वह प्रमाण पत्र ऐसा होना चाहिए जिसमें राजपत्रित पदाधिकारी से प्रमाणित होना चाहिए। परीक्षार्थी को इन प्रमाण पत्रों में सेल्फ अटेस्टेड भी करना होगा।

इन प्रमाण पत्र में से किसी एक की फोटो कॉपी करा लें अटेस्टेड

पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस
फोटोयुक्त बैंक पासबुक
आधार कार्ड, पैन कार्ड
वोटर आईडी कार्ड

इस बार परीक्षा में क्या नया रहेगा

मैट्रिक वार्षिक परीक्षा में प्रश्न-पत्र 10 सेट में रहेंगे, जिसका सेट कोड A से J तक होगा। तो वहीं मैट्रिक वार्षिक परीक्षा में पहली बार सभी विषयों में प्रश्न पत्रों को हल करने के लिए ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव प्रश्नों में 100 अतिरिक्त प्रश्नों का विकल्प दिया जाएगा। जैसे 100 अंक के विषय में विद्यार्थी को 50 अंक का ऑब्जेक्टिव प्रश्न करना पड़ता है, जिसमें प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है। ऐसे में संबंधित विषय में इस वर्ष विद्यार्थी से 50 ऑब्जेक्टिव प्रश्नों का हल करने के लिए 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनमें से परीक्षार्थियों को किन्हीं 50 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे।

परीक्षार्थियों के काम की बातें

प्रत्येक परीक्षा केन्द्र में कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, इयरफोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ले जाना और उसका प्रयोग करना वर्जित होगा।
बिहार बोर्ड द्वारा पिछले वर्ष की तरह मैट्रिक वार्षिक परीक्षा के सभी विषयों में भी सभी OMR उत्तर पत्रक एवं उत्तरपुस्तिका पर परीक्षार्थी के फोटो सहित सभी विवरणी प्री-प्रिन्टेड रहेगा।
परीक्षार्थी का प्रवेश पत्र गुम होने या घर पर छूट जाने पर उपस्थिति पत्रक में स्कैन्ड फोटो से उसे पहचान कर और रोल शीट से सत्यापित कर परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जा सकेगी।
प्रवेश पत्र में किसी परीक्षार्थी की फोटो में अगर त्रुटि हो, किसी दूसरे छात्र/छात्रा की फोटो लगी हो या फोटो नहीं हो और इसके कारण परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थी के उपयोग के लिए प्रवेश पत्र, डाटायुक्त उत्तरपुस्तिका, OMR शीट, उपस्थिति पत्रक में फोटो गड़बड़ हो तो ऐसी परिस्थिति में भी परीक्षार्थी को परीक्षा में सम्मिलित कराया जाना है।
परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश के समय छात्र-छात्राओं की दो बार तलाशी होगी। पहली बार परीक्षा भवन के मेन गेट पर प्रवेश करते समय, दूसरी बार परीक्षा हॉल में तलाशी होगी।
दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए राइटर की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी स्तर पर कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले दिव्यांग को खुद राइटर लाने का विकल्प है या मांगे जाने पर जिला स्तर पर उपलब्ध कराया जाएगा। ऐसे विद्यार्थियों को परीक्षा में क्षतिपूर्ति के रूप में अधिकतम 20 मिनट प्रति घंटा का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *