लॉकडाउन में 3 फीट के दूल्हे की हुई ढाई फीट की दुल्हन, लोगों ने कहा रब ने बना दी जोड़ी

लॉकडाउन में 3 फीट के दूल्हे की हुई ढाई फीट की दुल्हन, लोगों ने कहा रब ने बना दी जोड़ी

Patna: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक ऐसी शादी देखने को मिली जिसने आपने पहले नहीं देखी होगी. दरअसल इस शादी की दुल्हन मात्र ढाई फीट की है और दूल्हा तीन फीट का.

मुजफ्फरपुर के वार्ड 33 का निवासी मोहम्मद फूल बाबू बचपन से ही लंबाई में कम हैं. 45 की उम्र में उनकी पूरी लंबाई तीन फीट से भी कम है. इधर, वार्ड 34 की असगरी बेगम भी उनसे एक कदम आगे हैं. तीस बसंत पार करने के बाद भी उनकी लंबाई मात्र ढाई फीट ही है. इसे इत्‍तेफाक कहें या उपर वाले की मर्जी कि दोनों की शादी नहीं हुई थी. दोनों गरीब परिवार से हैं. फूल बाबू एक फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं, जबकि असगरी लहठी पर कढाई करती है.

दोनों अपनी-अपनी जिन्दगी और रोजी में मशरूफ थे. लॉकडाउन में जब काम बंद हुआ तो दोनों पर समाज के कुछ लोगों की नजर पड़ी. ख्याल आया कि दोनो की जोड़ी खूब जमेगी. बस कुछ लोग आगे आए और इन दोनों को निकाह कर लेने की सलाह दी. खर्च के नाम पर निकाह की राह में एक बार फिर इनकी गुरबत बाधा बनी तो समाज के लोगों ने इस जिम्मेदारी को थाम लिया. पूर्व वार्ड पार्षद मोहम्मद अब्दुल्ला की निगहबानी में कुई लोग सामने आए और निकाह का पूरा खर्च उठा लिया. लॉकडाउन के बीच 15 लोगों की मौजूदगी में काजी मौलाना अकरम रहमानी साहब नें इनका निकाह पढ़ाया और इस तरह दोनों नें एक दूसरे को अपना हमराह कबूल कर लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *