Patna: मगध विश्वविद्यालय बीएड सत्र 2018-20 प्रवेश परीक्षा में सफल छात्रों का रिजल्ट जल्द ही घोषित करेगा. लेकिन इस से पहले यूनिवर्सिटी ने इसके लिए सभी कॉलेजों से शपथ पत्र मांगा है.
इसका साफ मतलब यह है कि बीएड प्रथम वर्ष का रिजल्ट जारी करने के पहले एक शर्त लगा दी गई है. जिसके तहत सभी प्राइवेट बीएड कॉलेजों व सरकारी कॉलेजों को 20 अगस्त तक फर्स्ट क्लास मजिस्ट्रेट से एक शपथ पत्र देने को कहा है.
शर्त में यह बात रखी गई है कि के वैसे ही छात्र जिन्होंने नालंदा खुला विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा में सफलता अर्जित की थी. उन्हीं का दाखिला दाखिला लिया है. बिना प्रवेश परीक्षा वाले छात्रों का दाखिला नहीं लिया है. इसी आधार पर सत्र 2018- 20 के प्रथम वर्ष का रिजल्ट घोषित किया जाएगा. वहीं नालन्दा खुला विवि के सफल छात्र को अपना एक कॉपी लगाकर देना होगा. इतना ही नहीं इसके साथ में एडमिट कार्ड की कॉपी देनी होगी.
वैसे एक भी छात्रों का रिजल्ट घोषित नहीं किया जाएगा जो बिना प्रवेश परीक्षा सफल किये हुए नामांकन लिये हैं. बताया जा रहा है कि राजभवन से आदेश प्राप्त होने के बाद विवि ने ऐसी शर्तें लगाई हैं. इसके बाद रिजल्ट घोषित करने फैसला किया गया.