Lockdown को लेकर बिहार सरकार तैयार, यहां जान लें पूरी गाइडलाइन

Lockdown को लेकर बिहार सरकार तैयार, यहां जान लें पूरी गाइडलाइन

Desk: देशभर में कोरोना का लहर एक बार फिर से चल पड़ा हैं. तो वहीं बिहार भी इस लहर से अछुता नहीं रहा. आलम ये है कि बिहार कि राजधानी पटना में पिछले एक हफ्ते में ही संक्रमण की संख्या 3 गुना बढ़ गई. ऐसे में नीतीश सरकार एक बार फिर से लॉकडाउन लगाने के विचार में हैं.

दरअसल बिहार में भी लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार अब सख्त कदम उठाने वाली हैं. सरकार जल्द ही सभी सरकारी विभागों में 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ ही काम करेगी. इसके साथ ही तमाम सरकारी कार्यालों को पूरी तरह से सेनेटाइज किया जाएगा. साथ ही बाहर का कोई भी कर्मचारी कार्यालों में प्रवेश नहीं करेगा.

इसके अलावा रेलवे स्टेशन की बात की जाए तो वहां भी पंजाब और महाराष्ट्र से आने वाले तमाम यात्रियों का Thermal Screening किया जाएगा और साथ ही RAT Test भी किया जा रहा हैं. साथ ही बिना मास्क और सेनेटाइजर के यात्रा नहीं करने दिया जा रहा हैं.

Lockdown Returns Govt 3-Day Lockdown News Latest What's The Truth | India  News – India TV

आपको बता दें कि राज्य में संक्रमण इतना बढ़ा गया है कि सराकर अब तमाम भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सख्ती के साथ लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने को कहा जा रहा हैं. अगर कोई भी दूकानदार या ग्राहक मास्क नहीं लगाता है या फिर दो गज कि दूरी नहीं रखता है तो उसे दण्ड दिया जाएगा साथ ही उसका चलान भी कटेगा. ऐसे में जितने भी Public Transport है उनमें भी सिर्फ 50 फीसदी लोगों को ही यात्रा करने कि इजाजत हैं.

आपको बता दें कि सरकार अपने तरफ से हर संभव प्रयास कर रही है कि प्रदेश में लॉकडाउन ना लगे लेकिन लोगों द्वारा कि जा रही बेवकूफी कहीं ना कहीं उन्हें बेबस बना रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *