Lockdown के दौरान दर्ज हुए मुकदमे को वापस ले सकती है Nitish सरकार

Lockdown के दौरान दर्ज हुए मुकदमे को वापस ले सकती है Nitish सरकार

Desk: बिहार (Bihar) में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जो लॉकडाउन (Lockdown 2021) लगाया गया था उस दौरान इसके उल्लंघन से जुड़े कई मुकदमे दर्ज हुए थे. ऐसे में बिहार सरकार अब उन दर्ज मुकदमे को वापस ले सकती हैं. शुक्रवार को गैर सरकारी संकल्प के जवाब में विधान परिषद में प्रभारी मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि गृह विभाग के पास मामला विचाराधीन है.

दरअसल आदित्य नारायण पांडेय ने गैर सरकारी संकल्प के जरिए प्रस्ताव किया था कि कोरोना काल में हुए लॉकडाउन के दौरान कोविड-19 के केंद्र और राज्य के निर्देश का उल्लंघन करने वालों पर हुए मुकदमे को वापस लिया जाए. इसपर प्रभारी मंत्री बिजेंद्र यादव ने कहा कि इस संबंध में विधि विभाग और सभी डीएम से पत्राचार किया गया है.

आपको बता दें कि गृह विभाग के पास मामला विचाराधीन है. मंत्री के जवाब के बाद विधान पार्षद ने अपना गैर सरकारी संकल्प वापस ले लिया. संभावना जताई जा रही है विधि विभाग से राय लेने के बाद राज्य सरकार इसपर जल्द निर्णय लेगी. यदि सरकार इन मुकदमों को वापस लेती है तो बड़ी आबादी को राहत मिलेगी. बता दें कि आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 के तहत लॉकडउन उल्लंघन के मामला दर्ज किए गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *