Patna: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स ने ग्रुप-B और C के लिए पैरामेडिकल स्टाफ के 800 पदों पर वैकेंसी निकाली है. जिसमें इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर, हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल के पदों पर अभ्यर्थी बहाल किए जाएंगे. इच्छुक कैंडिडेट इन पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए इच्छुक कैंडिडेट ऑफिसियल वेबसाइट crpf.gov.in पर जाकर ज्यादा जानकारी ले सकते हैं.
पदों की संख्या-
1. इंस्पेक्टर (डाइटीशियन)- 1, सब-इंस्टेपक्टर (स्टाफ नर्स)- 175, सब-इंस्पेक्टर (रेडियोग्राफर)- 08,असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (फार्मासिस्ट)- 84,असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (फीजियोथेरेपिस्ट)- 05,असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (डेंटल टेक्नीशियन)- 04,असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (लेबोरेटरी टेक्नीशियन)- 64,असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर/इलेक्ट्रो कार्डियोग्राफी टेक्नीशियन- 01,हेड कॉन्स्टेबल (फीजियोथेरेपी असिस्टेंट/नर्सिंग असिस्टेंट/Medic)- 88, हेड कॉन्स्टेबल (एएनएम/मिडवाइफ)- 03,हेड कॉन्स्टेबल (डायलाइसिस टेक्नीशियन)- 08, हेड कॉन्स्टेबल (जूनियर एक्स-रे असिस्टेंट)- 84, हेड कॉन्स्टेबल (लेबोरेटरी असिस्टेंट)- 05,हेड कॉन्स्टेबल (इलेक्ट्रीशियन)- 01, हेड कॉन्स्टेबल (स्टीवार्ड)- 03,कॉन्स्टेबल (Masalchi)- 04,कॉन्स्टेबल (कुक)- 116,कॉन्स्टेबल (सफाई कर्मचारी)- 121,कॉन्स्टेबल (धोबी/वाशरमैन)- 05,कॉन्स्टेबल (W/C)- 03,कॉन्स्टेबल (टेबल ब्वॉय)- 01, हेड कॉन्स्टेबल (वेटेरिनरी)- 03,हेड कॉन्स्टेबल (लैब टेक्नीशियन)- 01,हेड कॉन्स्टेबल (रेडियोग्राफर)- 01
शैक्षणिक योग्यता- सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है.
उम्र सीमा- सभी पदों के लिए अलग-अलग उम्र सीमा है. कुछ पदों के लिए 18 वर्ष से 23 वर्ष, कुछ के लिए18 वर्ष से 25 वर्ष और 20 से 25 वर्ष के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं.
अप्लाई करने का डेट- 20 जुलाई 2020 से 31 अगस्त 2020
लिखित परीक्षा – 20 दिसंबर 2020
आवेदन प्रक्रिया: इन पोस्ट पर अप्लाई करने को इच्छुक कैंडिडेट को ऑफलाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए कैंडिडेट को संबंधित वेबसाइट पर जाकर अप्लाई फॉर्म डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं. इसके बाद इस ‘DIGP, Group Centre, CRPF, Bhopal, Village-Bangrasia, Taluk-Huzoor, District-Bhopal, M.P.-462045’ के पते पर भेज दें. 31 अगस्त 2020 से पहले भेज दें.