JEE MAINS का टॉपर गिरफ्तार, परीक्षा में दूसरे को बैठाकर पाए थे 99.8 % अंक

JEE MAINS का टॉपर गिरफ्तार, परीक्षा में दूसरे को बैठाकर पाए थे 99.8 % अंक

Patna:JEE MAINS की परीक्षा में एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है. पुलिस ने 99.8 प्रतिशत अंकों से टॉप करने वाले कैंडिडेट समेत उसके डॉक्टर पिता और प्रॉक्सी का इंतजाम करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

मामला असम के जेईई टॉपर नील नक्षत्र दास का है. दरअसल, नील नक्षत्र दास ने बिना परीक्षा दिए ही मेन्स परीक्षा में 99.8% प्रतिशत हासिल कर लिए. नील नक्षत्र दास ने 5 सितंबर को हुई परीक्षा में एक प्रॉक्सी का इस्तेमाल किया था. इसी मामले में नील नक्षत्र दास, पिता डॉ ज्योतिर्मय दास समेत हमेन्द्र नाथ सरमा, प्रांजल कलिता और हीरालाल पाठक (परीक्षा केंद्र के कर्मचारी) को गिरफ्तार किया है.

पूरे मामले की शिकायत गुवाहटी के मथुरानगर निवासी मित्रदेव शर्मा ने अजरा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी. इसी शिकायत के आधार पर अजरा पुलिस ने जांच शुरू कर की. केस नंबर 624/2020 के मामले में अजरा पुलिस ने आईपीसी की धारा 120(B)/419/420/406 और आईटी एक्ट R/W 66D के तहत मामला दर्ज किया है.

कार्रवाई में असम पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि हमारी जांच जारी है. गुवाहाटी में टेस्टिंग सेंटर के कर्मचारी भी इसमें शामिल हो सकते हैं. हमलोग इस अपराध में शामिल सभी लोगों को पकड़ने के लिए जांच अभियान चला रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *