बिहार में पहली बार एक दिन में रिकॉर्ड 1 लाख से अधिक सैंपल की हुई जांच

बिहार में पहली बार एक दिन में रिकॉर्ड 1 लाख से अधिक सैंपल की हुई जांच

Patna: बिहार में प्रतिदिन होने वाले कोरोना सैंपल जांच की संख्या एक लाख को पार कर गई। पिछले 24 घंटे में 104452 सैंपल की जांच हुई, जिसमें 3906 संक्रमित मिले। इस तरह कुल संक्रमितों की संख्या भी बढ़कर 94459 हो गई है। हालांकि 2439 और संक्रमित स्वस्थ हुए और कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 62507 हो गई है। अभी राज्य की रिकवरी दर 66.17% और एक्टिव मरीजों की संख्या 31467 है। पटना समेत राज्य के 15 जिले में सौ से अधिक नए मरीज मिले।

कोरोना से रिटायर आईएएस मनाेज श्रीवास्तव की मौत

एम्स में काेराेना से 1980 बैच के थर्ड टाॅपर रिटायर आईएएस मनाेज श्रीवास्तव की माैत हाे गई। 62 साल के मनाेज व उनकी पत्नी नीना 17 जुलाई काे एम्स में एडमिट हुए। पत्नी ने काेराेना काे मात दे दी। मनाेज, पूर्व राज्यपाल डीएन सहाय के दामाद व एडीजी आलाेक राज के साढ़ू थे। पाटलिपुत्र काॅलाेनी निवासी मनाेज काे दाे बेटे और एक बेटी हैं। बड़े बेटे सागर श्रीवास्तव इंदाैर में आईआरएस अधिकारी हैं। गुुरुवार शाम बांसघाट पर उनका अंतिम संस्कार हुआ।

नए मरीज की संख्या नहीं, संक्रमण दर देखिए, घटकर 3.74% हो गई

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कोरोना सैंपल जांच की संख्या एक लाख से अधिक होने पर कहा कि जांच में मिले संक्रमित की संख्या नहीं, बल्कि संक्रमण की दर को देखना चाहिए। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर में लगातार कमी आ रही है। पिछले 24 घंटे में 104452 सैंपल की जांच हुई, जिसमें 3906 संक्रमित मिले हैं। यह संख्या देखने में जरूर बड़ा लग रहा है, लेकिन संक्रमण दर कम होकर 3.74% ही रह गई है। जबकि महज 13 दिन पहले यह दरें 14% के करीब थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *