बिहार में बाढ़ का ट्रेनों पर भी पड़ा असर, जानिए क्या है नया शेड्यूल

बिहार में बाढ़ का ट्रेनों पर भी पड़ा असर, जानिए क्या है नया शेड्यूल

Patna: बिहार में बाढ़ (Bihar Flood) का असर ट्रेनों के परिचालन पर भी पड़ा है। दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर हायाघाट स्थित रेल पुल के पिलर संख्या 16 पर पानी चढ़ गया है। मुजफ्फरपुर-सुगौली रेलखंड पर सुगौली-मझौलिया के बीच पुल संख्या 248 के गार्डर को भी बाढ़ ने छू लिया है। सुगौली जंक्‍शन (Sugauli Junction) के ट्रैक पर भी पानी आ गया है। रक्‍सौल, बेतिया व मुजफ्फरपुर के बीच स्थित सुगौली जंक्‍शन से दिल्‍ली की कई ट्रेनेंं गुजरती हैं। नेपाल के नागरिक भी भारत की यात्रा में रक्‍सौल व सुगौली जंक्‍शन से ट्रेनें पकड़ते हैं। इन रेल खंडों पर ट्रेन परिचालन रोके जाने का असर बड़ी आबादी पर पड़ा है। हालांकि, रलवे ने कई ट्रेनों के मार्ग बदल और कई का आंशिक समापन कर समस्‍या को कम करने की कोशिश की है।

सुगौली जंक्‍शन से ट्रेनों का परिचालन रोका

बिहार में बाड़ का असर पूर्वी चंपारण के सुगौली जंक्‍शन पर भी पड़ा है। वहां रेलवे ट्रैक पर तीन दिनों से पानी चढ़ा हुआ है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए लंबी दूरी की ट्रेनों को आगे सिर्फ रेल इंजन को चलाकर कौशन पर चलाया, लेकिन खतरा को देखते हुए अब इसे बंद कर दिया गया है। इसके बाद रेलवे ने ट्रेनों के परिचालन का मार्ग बदल दिया है। सुगौली जंक्शन के अधीक्षक दिलीप सिंह के अनुसार खतरे को देखते हुए ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगायी गयी है। पानी का दबाव कम होने पर परिचालन फिर सामान्‍य कर दिया जाएगा।

कई ट्रेनों के मार्ग बदले, कई का आंशिक समापन

मंडल रेल प्रवक्ता सरस्वती चंद्र ने बताया कि बाढ़ के कारण कई ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं तो कुछ का आंशिक समापन किया गया है। आइए डालते हैं नजर…

मुजफ्फरपुर-सुगौली रेलखंड

इन ट्रेनों का हुआ मार्ग परिवर्तन

  • 09165 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल ट्रेन: मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-दरभंगा के स्थान पर मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते 24 जुलाई को चलाई गई।
  • 02558 दिल्ली-मुजफ्फरपुर एक्‍सप्रेस: गोरखपुर-नरकटियागंज-बेतिया-मुजफ्फरपुर के बदले गोरखपुर-छपरा-मुजफ्फरपुर होते हुए 25 जुलाई को गुजरी।
  • 02557 मुजफ्फरपुर-दिल्ली एक्‍सप्रेस: मुजफ्फरपुर-बेतिया-नरकटियागंज-गोरखपुर के बदले मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर होते हुए 25 जुलाई को गुजरी।
  • 05274 दिल्ली-रक्सौल एक्‍सप्रेस: नरकटियागंज-सुगौली-रक्सौल की जगह नरकटियागंज-सिकटा रक्सौल होकर 25 जुलाई को गुजरी।
  • 02566 नई दिल्ली- दरभंगा स्पेशल ट्रेन: मुजफ्फरपुर- समस्तीपुर-दरभंगा के स्थान पर मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते 25 जुलाई को चलाई गई।
  • 05273 रक्सौल-दिल्ली एक्‍सप्रेस: रक्सौल-सुगौली-नरकटियागंज के बदले रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज होकर 26 जुलाई को गुजरी।
  • 02565 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन: दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर के स्थान पर दरभंगा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते 26 जुलाई को चलाई गई।
  • 09040 मुजफ्फरपुर-बांद्रा एक्‍सप्रेस: मुजफ्फरपुर-बेतिया-नरकटियागंज होते हुए गोरखपुर के बदले मुजफ्फरपुर-छपरा हाेते हुए 26 जुलाई को गोरखपुर तक गई।
  • 09039 बांद्रा एक्‍सप्रेस: मुजफ्फरपुर के बदले गोरखपुर-छपरा होते हुए गुजरेगी।
  • 09166 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन: दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर के स्थान पर दरभंगा-सीतामढ़ी- मुजफ्फरपुर के रास्ते 27 जुलाई को जाएगी।

इन ट्रेनों का आंशिक समापन

  • 04010 दिल्ली-बापूधाम मोतिहारी विशेष ट्रेन: 26 जुलाई को बेतिया में रुकी।
  • 04009 बापूधाम मोतिहारी-दिल्ली विशेष ट्रेन: बापूधाम मोतिहारी के स्थान पर बेतिया से दिल्ली के लिए 26 जुलाई को प्रस्थान।

दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड

इन ट्रेनों का हुआ मार्ग परिवर्तन

(दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर होकर चलेंगी)

  • 04649 जयनगर-अमृतसर विशेष ट्रेन: 24.07.20 को।
  • 02565 दरभंगा- नई दिल्ली विशेष ट्रेन: 24.07.20 को।
  • 01062 दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल विशेष ट्रेन: 24.07.20 को।
  • 02566 नई दिल्ली – दरभंगा विशेष ट्रेन: 24.07.20 को।
  • 09165 अहमदाबाद – दरभंगा विशेष ट्रेन: 24.07.20 को।
  • 09166 दरभंगा – अहमदाबाद विशेष ट्रेन: 25.07.20 को।

इन ट्रेनों का हुआ आंशिक समापन

  • 04674 अमृतसर-जयनगर विशेष ट्रेन: 24.07.20 को समस्तीपुर में आंशिक समापन।
  • 04673 जयनगर-अमृतसर विशेष ट्रेन: 25.07.20 को जयनगर के स्थान पर समस्तीपुर से अमृतसर के लिए प्रस्थान।
  • 01061 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-दरभंगा विशेष ट्रेन: 24.07.20 को समस्तीपुर में आंशिक समापन।
  • 01062 दरभंगा – लोकमान्य तिलक टर्मिनल विशेष ट्रेन- दिनांक 25.07.20 को समस्तीपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए प्रस्थान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *