Patna: बिहार विधानसभा आम चुनाव के पहले चरण में 71 सीटों के लिए होने वाले चुनाव में आठ मंत्रियों की अग्नि परीक्षा होगी। इनमें गया टाउन से कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, जहानाबाद से शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, जमालपुर से ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार, दिनारा से विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री जय कुमार सिंह और राजपुर (सु) से परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला, बांका से राजस्व मंत्री राम नारायण मंडल, लखीसराय से श्रम मंत्री विजय कुमार सिन्हा, चैनपुर से अनुसूचित जाति व जनजाति कल्याण मंत्री बृजकिशोर बिंद चुनाव मैदान में हैं। डा. प्रेम कुमार की सीट गया टाउन से होने वाला चुनाव इसलिए भी रोचक होगा क्योंकि यहां से इस चरण में सबसे अधिक प्रत्याशी ताल ठोंक रहे हैं।
औसतन 15 प्रत्याशी प्रत्येक विधानसभा में
71 विधानसभा सीटों पर होने वाले पहले चरण के विधानसभा चुनाव में औसतन 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। पहले चरण के 26 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन वापसी के बाद चुनाव मैदान में कुल 1065 प्रत्याशी रह गए हैं। इस चरण में चुनाव को लेकर कुल 1354 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। नामांकन पत्रों की जांच के बाद 1091 प्रत्याशियों का नामांकन पत्र वैध पाया गया। इसके पूर्व 2015 के बिहार विधानसभा आम चुनाव के दौरान पहले चरण में औसतन 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे।
सबसे अधिक गया टाउन से 27 प्रत्याशी चुनाव मैदान में
निर्वाचन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस बार सबसे अधिक 27 उम्मीदवार गया टाउन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव मैदान में हैं। जबकि सबसे कम पांच प्रत्याशी कटोरिया (सु) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव मैदान में हैं।
23 सीटों पर चुनाव को लेकर दो बैलेट यूनिट का प्रयोग होगा
पहले चरण में 23 चुनाव क्षेत्रों में 15 से अधिक उम्मीदवार होने के कारण दो बैलेट यूनिट का प्रयोग किया जाएगा। बांका में 19, तारापुर में 25,जमालपुर में 19, सूर्यगढ़ा में 19, लखीसराय में 18, बाढ़ में 18, पालीगंज में 25, जगदीशपुर में 18, शाहपुर में 23, डुमरांव में 18,चैनपुर में 19, सासाराम में 20, करहगर में 20, दिनारा में 19, अरवल में 23, कुर्था में 19, गोह में 17, गुरुआ में 23, बोधगया (सु) में 17, गया टाउन में 27, टेकारी में 23, वजीरगंज में 22, रजौली (सु) में 22 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इसलिए इन क्षेत्रों में दो बैलेट यूनिट का प्रयोग होगा।
पहले चरण की सभी 71 सीट और वहां के प्रत्याशी
नाम वापसी के बाद कहलगांव में 14, सुलतानगंज में 13, अमरपुर में 12, धोरैया (सु)में 11, बांका में 19, कटोरिया (सु) में 5, बेलहर में 15, तारापुर में 25, मुंगेर में 15, जमालपुर में 19, सूर्यगढ़ा में 19, लखीसराय में 18, शेखपुरा में 11, बरबीघा में 10, मोकामा में 8, बाढ़ में 18, मसौढ़ी (सु) में 13, पालीगंज में 25, विक्रम में 15, संदेश में 11, बड़हरा में 10, आरा में 15, अगिआंव (सु) में 10, तरारी में 11, जगदीशपुर में 18, शाहपुर में 23, ब्रह्मपुर में 14, बक्सर में 14, डुमरांव में 18, राजपुर (सु) में 14, रामगढ़ में 12, मोहनियां (सु) में 13, भभुआ में 14, चैनपुर में 19, चेनारी (सु) में 15, सासाराम में 20, करहगर में 20, दिनारा में 19, नोखा में 15, डेहरी में 14, काराकाट में 13, अरवल में 23, कुर्था में 19, जहानाबाद में 15, घोसी में 11, मखदुमपुर (सु) में 9, गोह में 17, ओबरा में 10, नवीनगर में 13, कुटुंबा (सु) में 14, औरंगाबाद में 9, रफीगंज में 15, गुरुआ में 23, शेरघाटी में 11, इमामगंज (सु) में 10, बाराचट्टी (सु) में 13, बोधगया (सु) में 17, गया टाउन में 27, टेकारी में 23, बेलागंज में 14, अतरी में 11, वजीरगंज में 22, रजौली (सु) में 22, हिसुआ में 8, नवादा में 15, गोविंदपुर में 15, वारसलीगंज में 10, सिकंदरा (सु) में 15, जमुई में 14, झाझा में 10, चकाई में 13 समेत कुल 1065 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।