Patna: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा के अभियान की कमान थामेंगे. पार्टी उन्हें चुनाव में अहम जिम्मेवारी देने जा रही है. चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की घोषणा के बाद पार्टी भी उनके प्रभारी होने पर मुहर लगा सकती है. फडणवीस, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर हुई कोर कमेटी की बैठक में भी शामिल हुए. इसके बाद स्पष्ट हो गया कि उनके बिहार चुनाव को लेकर भले ही औपचारिक घोषणा बाद में हो, फडणवीस पहले ही अपनी भूमिका में आ गए हैं.
फडणवीस को नई जिम्मेवारी देने के पीछे सुशांत सिंह राजपूत का बहुचर्चित प्रकरण बताया जा रहा है. जानकारों की राय में खासकर भाजपा, सुशांत प्रकरण को, कांग्रेस के हवाले महागठबंधन के खिलाफ बड़ा एजेंडा बनाने की कवायद में है. वह इसे बिहारी संवेदना से जोड़ना चाहती है.