Desk: देश में जब से पेट्रोल-डीजल की दामों में वृद्धि हुई हैं तब से विपक्ष चारो तरफ से हमलावर हो गया है. चाहे वो राज्य स्तर पर विपक्षों की फौज हो या देश स्तर पर विपक्षों की सेना. सब एक जूट होकर इसका विरोध कर रहे हैं. ऐसे में इस रेस में सबसे आगे हैं Congress पार्टी. सोनिया गांधी की लाल और लाली दोनों ने PM मोदी को इस मुद्दे पर जमकर धेरने की तैयारी शुरु कर दी हैं.
इसकी शुरुआत राहुल गांधी ने अपने ट्वीट के जरिए की हैं. राहुल गांधी ने पेट्रोलियम दामों में वृद्धि को लेकर ट्वीट किया हैं, ‘महंगाई का विकास!’। तो वहीं सेनिया गांधी की ब्रह्मास्त्र और UP की पार्टी प्रभारी प्रियंका गांधी ने भी इसमें बढ़-चढ़ कर भाग लिया. उन्होंने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा, ‘BJP सरकार को सप्ताह के उस दिन का नाम ‘अच्छा दिन’ कर देना चाहिए जिस दिन डीजल-पेट्रोल के दामों में बढ़ोत्तरी न हो’ .
जैसा की आप सभी जानते है बंगाल में जल्द ही विधामसभा चुनाव होने वाला हैं. ऐसे में पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों ने जनता को एक बड़ा झटका दिया हैं. जिसके कारण जनता में कई जगहों पर आक्रोश भी देखने को मिल रहा हैं. यहीं वजह हैं कि Congress पार्टी इस मौके को छोड़ना नहीं चाह रहीं है और इस मुद्दे के जरिए केंद्र में स्थापित मोदी सरकार को गिराना चाहती हैं. Congress अपनी ताकत नहीं BJP की कमजोरी के सहारे बंगाल और देश भर में अपनी सरकार वापस से लाना चाहती हैं.
किसान कानून से लेकर पेट्रोलियम दामों में वृद्धि तक मुद्दे कोई भी हो हर पार्टी सिर्फ अपनी चिंता करती हैं. देश में आम जनता की चिंता किसी को नहीं हैं. इसलिए पार्टी से प्रति जनता को उतना ही संर्पीत होना चाहिए जितनी पार्टी या सरकार उनके प्रती हैं.