छपरा के चंदन गुप्ता के आवाज ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, जानें कैसे हुए वायरल

छपरा के चंदन गुप्ता के आवाज ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, जानें कैसे हुए वायरल

Patna: इन दिनों सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म्स पर बिहार के छपरा जिले के मकेर के रहने वाले चंदन कुमार गुप्ता एक गाने के जरिये काफी फेमस हो गए हैं. जहां 1 करोड़ से अधिक लोग चंदन के वीडियो (Chandan Kumar Viral Video) को देख चुके हैं और कई सोशल साइट्स पर अभी भी इनका वीडियो वायरल हो रहा है. चन्दन को कन्नड़ और तेलगु फिल्मों में कुछ गाने के गाकर भी वो प्रसिद्धि नहीं मिली थी जो उन्हें सोशल मीडिया में वायरल बाहुबली के 1 गाने ने दिला दी.

लॉक डाउन में गांव में फंसना और खेत में बैठकर गा रहे गीत का वायरल होना चंदन गुप्ता के कैरियर के लिए एक नया मोड़ साबित होगा यह कहा जा सकता है. चंदन गुप्ता के इंटरनेट पर लगातार वायरल हो रहे गाने को देखते हुए गांव वालों में भी खुशी की लहर दौड़ गई है और गांव वाले अपने इस बेटे पर गर्व कर रहे हैं.

दरअसल कोरोना बंदी में फंसे चंदन ऐसे ही गा रहे थे तभी उसके एक दोस्त ने उसका वीडियो बना सोशल मीडिया पर डाल दिया जो देखते ही देखते वायरल हो गया. चंदन की आवाज कैलाश खेर से काफी मिलती जुलती है लिहाजा सोशल मीडिया में लोग इन्हें जूनियर कैलाश खेर कह कर बुला रहे हैं. बैठे-बैठे शोहरत मिलने से चन्दन काफी खुश हैं. मकेर थाना क्षेत्र के नंदन केतु का गांव में रहने वाले चंदन 8 भाषाओं में गाना गा सकते हैं. चंदन की ख्वाहिश है कि वो बॉलीवुड में जा कर गाना गाएं. इंटरनेट पर फेमस होने के बाद उनकी किस्मत किसी वक्त पलट सकती है ऐसा उन्हें उम्मीद है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *