BPSC ने Lecturer, सहायक प्रोफेसर एवं प्रोफेसर की नियुक्तियों के लिए जारी किया नोटिफिकेशन

BPSC ने Lecturer, सहायक प्रोफेसर एवं प्रोफेसर की नियुक्तियों के लिए जारी किया नोटिफिकेशन

Patna: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों व पॉलीटेक्निक में व्‍याख्‍याता (Lecturer), सहायक प्रोफेसर (Professor) एवं प्रोफेसर (Professor) की नियुक्तियों के लिए नोटिफिकेशन (Notification) जारी किया है। अभ्‍यर्थी बीपीएसपी (BPSC) की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर 25 अगस्‍त से ऑनलाइन आवेदन (Online apply) कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 23 सितंबर है। आवेदन करने के लिए कोई उम्र सीमा नहीं है। हां, सेवानिवृत्ति की उम्र 65 साल है। आवेदकों को नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा की प्रक्रिया से गुजरना होगा।

आवेदन के लिए महत्‍वपूर्ण तिथियां

अभ्‍यर्थी (Applicant) आयोग की वेबसाइट पर 25 अगस्‍त से 11 सितंबर तक ऑनलाइन निबंधन (Registration) करा सकते हैं। आवेदन शुल्‍क (Application Fee) 16 सितंबर तक लिया जाएगा। जबकि, आवेदन की अंतिम तिथि 23 सितंबर है। ऑनलाइन आवेदन शुल्‍क 30 सितंबर तक जमा किया जा सकता है।

वैकेंसी, एक नजर

प्रोफेसर: 36

सहायक प्रोफेसर: 50

व्‍याख्‍याता: 47

शैक्षणिक योग्‍यता

प्रोफेसर के लिए आवेदक को मैकेनिकल इंजीनियरिंग (Machanical Engineering) में डॉक्‍टरेट (Doctorate) के साथ मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्‍नातक या मास्‍टर्स में प्रथम श्रेणी या समकक्ष उत्‍तीर्ण होना चाहिए। सहायक प्रोफेसर के लिए आवेदक को इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स व कम्‍युनिकेशन इंजीनियरिंग (Electronics and Communication Engineering) में डॉक्‍टरेट के साथ इसी विषय के साथ स्‍नातक या मास्‍टर्स में प्रथम श्रेणी या समकक्ष होना चाहिए। व्‍याख्‍याता के लिए गणित (Maths) में मास्‍टर्स के साथ स्‍नातक या मास्‍टर्स में प्रथम श्रेणी या समकक्ष होना जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *